विज्ञापन
This Article is From May 19, 2025

मनोज कुमार ने ठुकरा दिया था जीनत अमान के साथ किसिंग सीन, लेकिन इस हीरोइन को भारत कुमार ने किया था किस

एक ऐसे दौर में जब बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक सीन आम बात थी, उस दौर के सुपरस्टार मनोज कुमार, जिन्हें प्यार से भारत कुमार के नाम से जाना जाता था, अलग पहचान रखते थे. वह  न सिर्फ अपनी देशभक्ति वाली भूमिकाओं के लिए, बल्कि अपने निजी सिद्धांतों के लिए भी जाने जाते थे.

मनोज कुमार ने ठुकरा दिया था जीनत अमान के साथ किसिंग सीन, लेकिन इस हीरोइन को भारत कुमार ने किया था किस
मनोज कुमार ने ठुकरा दिया था जीनत अमान के साथ किसिंग सीन
नई दिल्ली:

एक ऐसे दौर में जब बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक सीन आम बात थी, उस दौर के सुपरस्टार मनोज कुमार, जिन्हें प्यार से भारत कुमार के नाम से जाना जाता था, अलग पहचान रखते थे. वह  न सिर्फ अपनी देशभक्ति वाली भूमिकाओं के लिए, बल्कि अपने निजी सिद्धांतों के लिए भी जाने जाते थे. बता दें, उनके सिद्धांतों में सबसे दिलचस्प बात थी,  फिल्मों में नो-इंटिमेसी पॉलिसी.

जी हां, आपने सही पढ़ा.  मनोज कुमार ने स्क्रीन पर किसी भी हीरोइन को छूना, गले लगना या किस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. बता दें, उनके लिए यह शर्म की बात नहीं थी, बल्कि यह उनके मूल्यों और उस छवि के बारे में था.

हेमा मालिनी ने बताया, मनोज कुमार नहीं करते थे हीरोइन को टच

अभिनेत्री हेमा मालिनी, जिन्होंने मनोज कुमार  के साथ सन्यासी, दस नंबरी और क्रांति जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बताया,  "वह रोमांटिक फिल्मों के दृश्यों में कभी भी हीरोइन को नहीं छूते थे, जो उन्हें अन्य हीरो से अलग बनाता था.

इस हीरोइन के लिए मनोज कुमार ने तोड़ा अपना सिद्धांत

दिलचस्प बात यह है कि एक पल ऐसा भी आया जब मनोज कुमार ने अपने सिद्धांत को तोड़ दिया. वहीं  इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि राज कपूर थे.  मेरा नाम जोकर में मनोज कुमार ने अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ एक छोटा सा किसिंग सीन किया था. यह अभिनेता के लिए पहली और एकमात्र रोमांटिक सीन था. हालांकि वह ऐसा करना नहीं चाहते हैं, लेकिन उन्होंने राज कपूर के लिए ऐसा किया. बता दें, राज कपूर के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान था और वे उन्हें मना नहीं कर सकते थे.

जीनत अमान के साथ रोमांटिक सीन करने से किया इनकार

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. दरअसल मनोज कुमार ने फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में जीनत अमान के साथ एक रोमांटिक सीन करने से साफ इनकार कर दिया था.  मनोज कुमार ने सुभाष के झा के साथ बातचीत में कहा था, " फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में लड़की (जीनत अमान) बारिश में नाच रही है और मुझे भी अपने साथ शामिल होने के लिए कह रही है. मैं कैसे भीग सकता हूं, जब मैं नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा हूं और कॉलेज की डिग्री लेकर जा रहा हूं? मैंने अपने जीवन में सिर्फ एक बार अपने नो-इंटिमसी नियम को तोड़ा है, और वो भी राज कपूर के लिए. मेरा नाम जोकर में मैंने सिमी ग्रेवाल को किस किया था. मैं राज साहब को मना नहीं कर सका था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com