फिल्में अपनी स्टार कास्ट, कास्ट, कहानी और डायरेक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ फिल्में 2-3 कलाकारों होने की वजह से भी खबरों में रहती हैं. इतना ही नहीं कई फिल्मों ऐसी भी रही हैं जो अपने रनिंग टाइम की वजह से भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल अपने रनिंग टाइम को लेकर सुर्खियों में रही थी बल्कि एक्शन से लेकर स्टार कास्ट की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा की विषय थी. इस फिल्म का नाम एलओसी : कारगिल है.
यह फिल्म साल 2003 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने दिया था. जेपी दत्ता हमेशा देशभक्ति से प्रेरित एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. जेपी दत्ता की एलओसी : कारगिल में 40 सितारों ने जमकर काम किया. कई दिल को छू लेने वाले सीन भी दिखे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. इस फिल्म को लेकर जेपी दत्ता खासे उत्साहित थे. उनकी प्लानिंग थी कि फिल्म में बड़े बड़े कलाकार कास्ट किए जाएं. फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान सहित 19 बड़े बड़े सितारों से संपर्क किया. लेकिन सभी ने जेपी दत्ता का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए फिल्म करने से इंकार कर दिया.
जेपी दत्ता ने बॉर्डर जैसी आइकोनिक देशभक्ति मूवी रची थी. पर उनकी 'यतीम', 'बंटवारा और 'हथियार' जैसी मूवी बुरी तरह पिटी थीं. इसके चलते कुछ सितारों ने मना कर दिया. वहीं कुछ सितारे इसकी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट देखकर नहीं जुड़े कि इतने लोगों के बीच उनके हिस्से क्या खास आएगा. फिल्म के साथ न जुड़ने की सलमान खान के पास एक बड़ी वजह थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स चाहते थे कि सलमान खान फिल्म के लिए कोई फीस न लें. तब सलमान खान ने कहा कि क्या मेकर्स फिल्म को फ्री डिस्ट्रिब्यूट करेंगे. जवाब न में मिलने पर सलमान खान ने भी फ्री में काम करने से इंकार कर दिया. सबके मना करने के बाद बमुश्किल अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान जैसे नाम इस फिल्म से जुड़े. हालांकि फिल्म उसके बावजूद कमाल नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं