विज्ञापन

L2 Empuraan Trailer : सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले आएगी साउथ की ये फिल्म, ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन, फैंस बोले-  वर्ल्डवाइड हिट

L2: Empuraan Trailer: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एल 2 एम्पुरान का ट्रेलर आ गया है, जो यूट्यूब पर ट्रैंड कर रहा है. 

L2 Empuraan Trailer : सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले आएगी साउथ की ये फिल्म, ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन, फैंस बोले-  वर्ल्डवाइड हिट
L2: Empuraan Trailer: एल2 एम्पुरान का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर के शोर के बीच 27 मार्च को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का हाल ही में मचअवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 3 मिनट 50 सेकंड का एक्शन पैक्ड ट्रेलर देखने लायक है, जिसमें मोहनलाल कुरेशी अबराम के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन जैय्यद मसूद के रोल में देखने को मिल रहे हैं. जबकि जतिन रामदास के रोल में टोविनो थॉमस, प्रियादर्शिनी रामदास के रोल में मंजू वॉरियर, साजनचंद्रन के रोल में सूरज वेंजारामुडू नजर आ रहे हैं. 

ट्रेलर की बात करें तो L2: Empuraan की कहानी राजनीति से शुरू होती दिख रही है. लेकिन जैसे जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है. ड्रग और माफिया से कहानी को जोड़ा जाता है, जिसके चलते एक्शन की झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, रोंगटे खड़े कर देने वाला. ऐसा लग रहा है जैसे हॉलीवुड एक्शन मूवी का ट्रेलर देख रहा हूं. पृथ्वी क्या फिल्म बनाई है. दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रेलर, हिट, सुपरहिट, पैन इंडिया हिट नहीं वर्ल्डवाइड हिट होगी.  

 एल2 एम्पुरान ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का सीक्वल है, जिसे भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है. मोहनलाल स्टारर ‘एल2: एम्पुरान' का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और श्री गोकुलम मूवीज ने संयुक्त रूप से किया है. फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है और संगीत दीपक देव ने तैयार किया है. फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com