विज्ञापन

गिरते गिरते बचीं करिश्मा कपूर, पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ मोमेंट तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन

आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी में करिश्मा कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

गिरते गिरते बचीं करिश्मा कपूर, पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ मोमेंट तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन
Karisma Kapoor Falls Video: करिश्मा कपूर का लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कपूर फैमिली में शादी का जश्न शुरू हो गया है. दरअसल, आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी बीते दिन हुई, जिन्हें एक महीने पहले एक्टर ने प्रपोज किया था. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली अलेखा के घर पहुंची, जिसमें आदर जैन के कजिन रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी शामिल हुए. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 90 के दशक की सुपरस्टार लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी को रिएक्शन देते हुए भी दिख रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करिश्मा का कार से उतरते वक्त पैर मुड़ जाता है, जिसके कारण उनका संतुलन लगभग बिगड़ता दिख रहा है. लेकिन वह खुद को संभाल लेती हैं और जोर से हंसती हुई नजर आती हैं.  इसके बाद वह पैपराज़ो के पास पहुंचकर खुशी-खुशी उनके लिए पोज देती हुई दिखती हैं. 

हालांकि, जब वह जा रही थी, तो वह पैपराजी से कहती हैं, "वो मत डालना अभी" इस पर एक फोटोग्राफर जवाब देता है, "वो ही जाएगा मैडम". एक्ट्रेस "नहीं" कहती हैं तो अन्य फोटोग्राफर कहते हैं, केवल यही हिस्सा ही जाएगा. यह सुनकर, करिश्मा कहती हैं, "अरे यह क्या है".

लुक की बात करें तो करिश्मा कपूर ब्लैक अनारकली, जिस पर गोल्डन बॉर्डर से काम किया गया है. वह पहने नजर आती हैं. जबकि न्यूड मेकम अप बैचिंग बैली में वह अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान खींचती हैं. उनके अलावा करीना कपूर भी मां बबीता के साथ रोका सेरेमनी में शिरकत करते हुए दिखती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com