विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

Video: हिंदी दिवस पर कंगना रनौत ने अंग्रेजी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली- जुबान से ए, बी, सी, डी तो...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि फिल्मी दुनिया ने उनकी अंग्रेजी का हमेशा मजाक बनाया है, जिसकी वजह से उन्होंने हिंदी भाषा को प्रमुखता दी.

Video: हिंदी दिवस पर कंगना रनौत ने अंग्रेजी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली- जुबान से ए, बी, सी, डी तो...
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि फिल्मी दुनिया ने उनकी अंग्रेजी का हमेशा मजाक बनाया है, जिसकी वजह से उन्होंने हिंदी भाषा को प्रमुखता दी. कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अभिनेत्री की एक क्लिप साझा की. वीडियो में अभिनेत्री सभी से हिंदी को महत्व देने के लिए कह रही हैं. अभिनेत्री कह रही हैं, "आज हिंदी दिवस के अवसर पर अंग्रेजी से लेते हैं 'पंगा', मगर प्यार से. हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, लेकिन राष्ट्र बोलने से कतराता है. जुबान से ए, बी, सी, डी, जिस विश्वास से फूटती है, क, ख, ग.. उस आत्मविश्वास से क्यों नहीं निकलता..मां-बाप भी चौड़े होकर बताते हैं, जब बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं."

शख्स ने सारा अली खान का हाथ चूमने की कोशिश की, तभी आया बॉडीगार्ड और फिर... देखें Video

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आगे कह रही हैं, "अंग्रेजी में पैदल हो तो शर्म आ जाती है, लेकिन हिंदी में हाथ तंग हो तो माथे पर सिकन भी नहीं आती. भाषा कभी सोशल सर्कल का पासवर्ड बन जाती है, तो कभी हमारे प्रतिभा का सर्टिफिकेट." कंगना आगे कह रही हैं, "फिल्मी दुनिया ने हमेशा ही मेरी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया, मेरी आलोचना की, मगर उन्हीं के बीच रह कर मैंने हिंदी भाषा को सर्वोपरि रखा, जिसके कारण मुझे मेरे काम में एक नया मुकाम मिला और भारी रूप से सफलता मिली. मैं हर मां से विनती करती हूं कि जैसे वो देशी घी के लड्डू बच्चों को प्यार से खिलाती है, उसी तरह से हिंदी भाषा की भी ऐसी घुट्टी पिलाएं, क्योंकि जो स्वाद देशी पराठा में है, वह पिज्जा और बर्गर में नहीं होता और जो अपनापन मां शब्द में है, वो मॉम में नहीं होता. दिन है 10 जनवरी, हिंदी दिवस, इस बार हिंदी को भी दें, बराबरी का मौका."

बिग बॉस विनर को सलमान खान से उम्मीद, बोले- सिद्धार्थ को बदनाम कर रही है शहनाज, खबर लेंगे भाईजान

अश्विनी अय्यर द्वारा निर्देशित 'पंगा' फिल्म की कहानी एक कबड्डी खिलाड़ी की है, जो एक बेटे की मां भी है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com