कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयान को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बुधवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का कथित तौर पर अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्वीट के जरिए लगातार हमालावर हैं. उन्होंने फिर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है. उन्होंने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहे हैं. यूजर्स भी इस पर रिएक्शन देने लगे हैं.
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को भी एक वीडियो पोस्ट कर शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला था. उन्होंने वीडियो में कहा था: "उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे पता तो था कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती है."
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो में आगे कहा था: "आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी क्योंकि मुझे पता था कि यह हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं. उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं."
Come Udhav Thakeray and Karan Johar Gang you broke my work place come now break my house then break my face and body, I want world to see clearly what you anyway do underhand, whether I live or die I will expose you regardless 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बता दें कि कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ करण जौहर पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग, तुमने मेरा ऑफिस तोड़ा, आओ अब मेरा घर भी तोड़ दो, मेरा चेहरा और बॉडी भी. मैं चाहती हूं कि दुनिया साफ देखे कि आप लोग करते क्या हो. मैं चाहे मरूं या जियूं, मैं आप लोगों का पर्दाफाश करके रहुंगी." बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत, करण जौहर पर निशाना साध चुकी हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी उन्होंने करण जौहर के खिलाफ आवाज उठाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं