विज्ञापन

कभी खुशी कभी गम के मां-बेटे का रियूनियन, 23 साल बाद ऑनस्क्रीन बेटे जिबरान को देख काजोल ने दिया कुछ यूं रिएक्शन

राशा थड़ानी और अमन देवगन की लेटेस्ट फिल्म आजाद के प्रीमियर पर कभी खुशी कभी गम के ऑनस्क्रीन मां बेटे की जोड़ी यानी काजोल और जिबरान खान का रियूनियन देखने को मिला. 

कभी खुशी कभी गम के मां-बेटे का रियूनियन, 23 साल बाद ऑनस्क्रीन बेटे जिबरान को देख काजोल ने दिया कुछ यूं रिएक्शन
जिबरान खान और काजोल का 23 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

साल 2001 में आई कभी खुशी कभी गम आपको याद है, जिसमें काजोल और शाहरुख खान नजर आए थे. वहीं इस फिल्म में उनके बेटे का किरदार एक्टर जिबरान खान ने निभाया था, जो पिछले साल इश्क विश्क रिबाउंड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां आजाद फिल्म के प्रीमियर पर काजोल को ऑनस्क्रीन बेटे से मिलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देख फैंस कभी खुशी कभी गम 2 को लाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऑनस्क्रीन मां बेटे की जोड़ी की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

पैपराजी के पेज पर शेयर किया गया वीडियो अभिषेक कपूर की ऐतिहासिल एक्शन फिल्म आजाद के प्रीमियर का है, जिसमें जिबरान खान ब्लैक टीशर्ट, ब्लू डैनिम्स के साथ लैदर जैकेट में रेड कार्पेट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जब वह पोज दे रहे होते हैं तो उनकी नजर प्रीमियर में पहुंची काजोल पर पड़ती है औपर वह भागकर उनसे मिलने जाते हैं. इसके बाद काजोल उन्हें गले लगाकर मुस्कुराती हुई नजर आती हैं. आगे वह बात करते हुए दिखते हैं. 

लुक की बात करें तो काजोल केप स्टाइल टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं. काजोल और जिबरान खान का 23 साल बाद रियूनियन देख लोगों ने वीडियो के कमेंट में रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, कभी खुशी कभी गम पार्ट 2 बनना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, यह कितना प्यारा है. तीसरे यूजर ने लिखा, वह ऐसे भाग रहा है जैसे बेटा मां को देखकर भागता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com