विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

'कच्चा बादाम' सिंगर ने अपने गाने Kacha Badam पर सूट-बूट पहन किया डांस, लोग बोले- छा गए गुरु

पश्चिम बंगाल में इस गाने को गाकर मूंगफली बेचकर अपना गुजारा करने वाले भुबन रातों रात स्टार बन गए हैं. लगातार वे सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं वहीं अब भुबन बड्याकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

'कच्चा बादाम' सिंगर ने अपने गाने Kacha Badam पर सूट-बूट पहन किया डांस, लोग बोले- छा गए गुरु
कच्चा बादाम सिंगर ने अपने गाने 'Kacha Badam' पर सूट-बूट पहन किया डांस
नई दिल्ली:

कच्चा बादाम गाना इन दिनों खास लाइमलाइट में बना हुआ है बड़े-बड़े फिल्मी और टीवी सितारे इस गाने पर पैर थिरकाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, गुरमीत चौधरी, जन्नत जुबैर जैसे कई सितारों ने इस गाने पर डांस कर रील शेयर की थीं. वहीं अब इस गाने के क्रिएटर जिन्होंने इस गाने से लोगों का दिल जीता है भुबन बड्याकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भुबन अपने ही बनाए गाने कच्चा बादाम पर झूमते नजर आ रहे हैं. सूट-बूट में भुबन को पहचान पाना भी मुश्किल है.

अपने ही गाने पर झूमे कच्चा बादाम के सिंगर 
पश्चिम बंगाल में इस गाने को गाकर मूंगफली बेचकर अपना गुजारा करने वाले भुबन रातों रात स्टार बन गए हैं. लगातार वे सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं वहीं अब भुबन बड्याकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे सिगनेचर स्टेप को फॉलो कर ग्रुप के साथ झूमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को नील भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और अब तक इस वीडियो पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

मिला 3 लाख का चेक 
आपको बता दें कि भुबन के इस गाने को एक म्यूजिक कंपनी ने रिकॉर्ड करवाया था, लेकिन तब उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया गया था. जिसके बाद लोगों की डिमांड और भुबन के हक को देखते हुए म्यूडिक कंपनी ने उन्हें 3 लाख का चेक दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com