
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म ने रिलीज के नौ दिनों में भारत में 65.15 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही है.
- फिल्म ने दुनियाभर में 3300 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसका बजट 1500 करोड़ रुपये था.
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइजी का आठवां भाग है, जिसमें स्कारलेट योहानसन मुख्य भूमिका में हैं.
Jurassic World Rebirth Box Office Collection In 9 Days: 4 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ रिलीज हुई थी. जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइजी और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की लेटेस्ट फिल्म भले ही चर्चा में ना रही हो. लेकिन भारत में इस फिल्म की कमाई देखने लायक है. फिल्म ने दर्शकों को जहां सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं 1500 करोड़ के बजट की कमाई से दोगुना कलेक्शन हासिल कर फैंस के बीच अपनी अलग जगह बना ली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड का आठवां भाग है. वहीं इससे पहले 7 पार्ट से 54 अरब की बॉक्स ऑफिस कमाई हो चुकी.
सैकनिल्क के अनुसार,'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने 9 दिनों में भारत में 65.15 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 3300 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जबकि फिल्म का बजट 1500 करोड़ का है. वहीं फिल्म अपने बजट से अबकर दोगुनी कमाई हासिल कर चुकी है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 70 करोड़ कमा चुकी है. गौरतलब है कि जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' साइंस-फिक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है. फिल्म में स्कारलेट योहानसन जोरा बेनेट बनी हैं, जो एक तीन विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करने के एक मिशन पर जाती हैं.
बता दें, जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की बात करें तो सीरीज की बात करें तो पहली 1993 में जुरासिक पार्क रिलीज हुई थी, जिसके बाद दूसरी 1997 में आई द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क थी. साल 2001 में तीसरा पार्ट जुरासिक पार्क 3 आया. वहीं चौथा भाग जुरासिक वर्ल् 2015 में रिलीज हुआ था. इसके बाद साल 2018 में जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम आया. जबकि साल 2019 में बैटल एट बिग रॉक और साल 2022 में जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनियन आया था. इसके बाद 2025 में अब जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं