विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

अमिताभ बच्चन पर नहीं इस एक्टर पर था जया बच्चन को तगड़ा क्रश, पत्नी के सामने ही कर दिया था प्यार का इजहार, तुम्हारी जगह मैं होती ....

जया बच्चन बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री ने एक बार अपने एक को - एक्टर के साथ प्यार का इजहार किया था. हालांकि वह अमिताभ बच्चन नहीं थे.

अमिताभ बच्चन पर नहीं इस एक्टर पर था जया बच्चन को तगड़ा क्रश, पत्नी के सामने ही कर दिया था प्यार का इजहार, तुम्हारी जगह मैं होती ....
जया बच्चन ने 15 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी
नई दिल्ली:

जया बच्चन ने मात्र 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म महानगर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. आठ साल बाद जया ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. जया बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री ने एक बार धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के सामने उनके लिए अपने प्यार का इज़हार किया था. यह तब हुआ जब दोनों अभिनेत्रियां, जया बच्चन और हेमा मालिनी, कॉफ़ी विद करण शो में शामिल हुईं. धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए जया ने उन्हें ग्रीक गॉड कहा और कहा,“मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो मैं इतनी घबरा गई कि मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं. वहां एक शानदार दिखने वाला व्यक्ति था. उन्होंने सफ़ेद पैंट और जूते पहने हुए थे, जो किसी ग्रीक गॉड की तरह लग रहा था.”

 1971 में जया बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी गुड्डी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.  22 वर्षीय जया बच्चन ने 16 वर्षीय भोली-भाली लड़की 'गुड्डी' की भूमिका निभाई थी, जो अपने स्क्रीन आइडल 'धर्मेंद्र' से प्यार करती थी, जो फिल्म में 'धर्मेंद्र' के रूप में दिखाई दिए थे.  फिल्म की तरह ही जया असल जिंदगी में भी धर्मेंद्र से प्रभावित हैं और उन पर क्रश था.सालों बाद,धर्मेंद्र और जया बच्चन करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिर से साथ आए. धर्मेंद्र ने एक बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जया के साथ एक तस्वीर शेयर की और कई सालों बाद उनके साथ काम करने के पीछे अपनी भावनाओं को लिखा. उनके प्यारे नोट को इस तरह पढ़ा जा सकता है, “बरसों बाद... अपनी गुड्डी के साथ... गुड्डी... जो कभी बड़ी फैन थी मेरी... एक खुशखबरी.”

 एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान, धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि उनका जया के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता है, वह हमेशा उनकी 'गुड्डी' रहेंगी. धर्मेंद्र ने कहा, “मेरे लिए, वह अभी भी गुड्डी है, उसी प्यारी मुस्कान के साथ. साल बीत गए, लेकिन वह नहीं बदली, ज़रा भी नहीं.  बेशक, जब मैं उसे यह बताता हूं, तो जया विरोध करते हुए कहती है, मैं अब गुड्डी नहीं रही, लेकिन जब मैं उससे कहता हूं, 'मेरे लिए तो तुम हमेशा गुड्डी रहोगी.' 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com