विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2024

सुहाना खान के सिक्योरिटी गार्ड बने जैकी श्रॉफ, पैपराजी से ऐसे बचाया कि लोग बोले इसे कहते हैं जेंटलमैन

सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जैकी सुहाना को पैपराजी से प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं.

सुहाना खान के सिक्योरिटी गार्ड बने जैकी श्रॉफ, पैपराजी से ऐसे बचाया कि लोग बोले इसे कहते हैं जेंटलमैन
सुहाना खान की मदद को आए जैकी श्रॉफ
Social Media
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में देखा गया. एक्ट्रेस को पैपराजी से घिरे हुए अकेले ही प्रोग्राम से बाहर निकलते देखा गया. अब सुहाना को अकेले आते देख यह ध्यान रखने के लिए कि वह बहुत ज्यादा कैमरों के बिना अपनी कार तक पहुंचें सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ उनकी मदद के लिए आ गए. जैकी ने अपनी इस प्यारी सी सोच के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में सुहाना को एक ब्लैक बॉडी-कॉन ड्रेस में देखा गया जो इवेंट के एग्जिट गेट की तरफ जा रही थीं. उन्होंने इसे ग्लैमरस सॉफ्ट कर्ल और मेटैलिक बैग के साथ स्टाइल किया था. उनकी मदद के लिए जैकी श्रॉफ आए और उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया और पैपराजी ने उन्हें रास्ते में बुलाया. जैकी श्रॉफ जो वहां मौजूद थे, उनके ठीक पीछे चले गए और जोर से कहा: "ज्यादा लाइट मत चमकाओ!"

सुहाना ने पीछे मुड़कर देखा और जैकी की तरफ देखा ऐसा लग रहा था कि वह उनका शुक्रिया अदा कर रही हैं. वह अपनी कार में बैठती हुईं और पैपराजी का शुक्रिया करती हुई भी देखी गईं. इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, "एक सच्चे जेंटलमैन जैकी सर." दूसरे फैन ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा काम". बता दें कि  जैकी और शाहरुख ने संजय लीला भंसाली की देवदास और त्रिमूर्ति जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

वहीं सुहाना ने साल 2023 में द आर्चीज में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. नेटफ्लिक्स रिलीज में अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना और खुशी कपूर भी थे. यह इसी नाम की अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज पर बेस्ड थी. इसे टाइगर बेबी प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया और जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 1960 के दशक के भारत में सेट की गई थी जहाँ आर्ची और गैंग रोमांस, दोस्ती और रिवरडेल के फ्यूचर को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि डेवलपर्स एक प्यारे पार्क को बर्बाद करने की धमकी देते हैं.

आगे की बात करें तो सुहाना सुजॉय घोष की किंग में दिखाई देंगी. इसमें वह पहली बार अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. जैकी श्रॉफ को आखिरी बार नीना गुप्ता के साथ ओटीटी फिल्म मस्त में रहने का में देखा गया था. वह अगली बार वरुण धवन की बेबी जॉन में एक विलेन के रोल में नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com