विज्ञापन

Indian Idol 15 Finale: विनर का खिताब मिले ना मिले, इस कंटेस्टेंट की पहले ही हुई चांदी

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आइडल फिनाले के इस कंंटेस्टेंट की तो पहली ही चांदी हो गई है. टीसीरीज ने इस कंटेस्टेंट को एक खास ऑफर दिया है.

Indian Idol 15 Finale: विनर का खिताब मिले ना मिले, इस कंटेस्टेंट की पहले ही हुई चांदी
Indian Idol 15 Grand Finale
नई दिल्ली:

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आइडल सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इंडियन आइडल 2024 के विजेता की अनाउंसमेंट इस वीकएंड होने से फैन्स एक्साइटेड हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने दर्शकों को ड्रामा, इमोशन, रोमांच, संगीत और एक्साइटमेंट से भरी रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने का वादा किया है. इंडियन आइडल 15 अक्टूबर 2024 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. उन्हें अपने टेलीविजन सेट से जोड़े हुए है. पांच महीने से ज्यादा लंबे सक्सेफुल सफर के बाद, रियलिटी शो एक ब्लॉकबस्टर ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ खत्म होगा.

स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम ने इंडियन आइडल 15 की विजेता ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला किया है. उनमें से एक विनर इनाम की रकम और एक नई कार लेकर जाएगा. इंडियन आइडल 15 फिनाले वोटिंग ट्रेंड में कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को इंप्रेस करने और ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

इंडस्ट्री के एक सोर्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर फिल्मीबीट को बताया, "इंडियन आइडल 15 का फिनाले एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, एक्साइटमेंट और शानदार परफॉर्मेंस से भरपूर होगा. शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक 90 के दशक की लीड एक्ट्रेसेज ने रियलिटी शो के आखिरी एपिसोड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से हर एलिमेंट को एक पायदान ऊपर ले गए हैं. बस इतना ही नहीं शो में और एक्साइटमेंट जोड़ते हुए भूषण कुमार ने स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ कॉन्टैक्ट ऑफर किया है. वह उनकी परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए और उन्हें करियर बदलने वाला अवसर देने का फैसला किया. 

रवीना और शिल्पा ने 90 के दशक के जोशीले गानों की धुनों पर थिरकते हुए खूब मौज-मस्ती की. गाला एपिसोड का नाम 'ग्रैंड 90s नाइट' रखा गया है क्योंकि इसमें ब्लॉकबस्टर एक्ट दिखाए गए हैं जो दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाएंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: