विज्ञापन

क्या भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन ? 'जिला टॉप लागेलू' पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले- वंस मोर

भोजपुरी गानों में इतना एंटरटेनिंग कंटेंट होता है कि किसी के भी पैर नाचने को उठ जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा में साल दर साल कई तड़क-भड़क गाने रिलीज हो रहे हैं, लेकिन भोजपुरी का क्लासिकल हिट सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' आज भी लिस्ट में टॉप पर है.

क्या भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन ? 'जिला टॉप लागेलू' पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले-  वंस मोर
ऋतिक रोशन ने भोजपुरी गाने पर हिलाई कमर
नई दिल्ली:

भोजपुरी गानों में इतना एंटरटेनिंग कंटेंट होता है कि किसी के भी पैर नाचने को उठ जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा में साल दर साल कई तड़क-भड़क गाने रिलीज हो रहे हैं, लेकिन भोजपुरी का क्लासिकल हिट सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' आज भी लिस्ट में टॉप पर है. इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग पर अच्छे-अच्छों के पैर थिरकने लगते हैं. अब इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को इस सदाबहार गाने पर थिरकते देखा जा रहा है, लेकिन इसमें एक्टर का अंदाज थोड़ा हटके है. ऋतिक रोशन के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद यकीन नहीं कर पाएंगे कि उनका सुपरस्टार ऐसा भी कर सकता है.

जब ऋतिक ने गाया 'जिला टॉप लागेलू'
इस वीडियो में ऋतिक रोशन मैरून रंग की टी-शर्ट पहने सोफे पर बैठे हैं और सिर पर कैप लगा रखी है. वहीं, एक शख्स ऋतिक को भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' के लिरिक्स सुना रहा है और एक्टर अपने मजेदार अंदाज में इसे कॉपी कर रहे हैं. वीडियो में ऋतिक रोशन के इस फनी अंदाज को देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. एक्टर के इस वीडियो पर उनके फैंस के प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर दिया है. चलिए जानते हैं ऋतिक के इस फनी वीडियो पर उनके फैंस क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
 

फैंस को भाया ऋतिक का अंदाज

वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है, 'पवन सिंह का गाना और ऋतिक सर का स्टाइल मजा आ गया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'पवन सिंह का जलवा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'पॉवर स्टार का जलवा है'. चौथा यूजर लिखता है, 'पवन सिंह की आवाज और ऋतिक का अंदाज.. गजब हो गया'. पांचवां यूजर लिखता है, 'सुपर 30 वाले सर लिपस्टिक सॉन्ग गा रहे हैं'. कुछ ऐसे भी फैन हैं, जो वीडियो के कमेंट बॉक्स में फायर और स्माइल इमोजी शेयर कर रहे हैं. ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब कृष 4 को खुद को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले वह यशराज बैनर की एक्शन फिल्म वॉर 2 में दिखेंगे और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर संग दो-दो हाथ करेंगे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: