बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja), साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज हरमन की हल्दी सेरेमनी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके करीबी दोस्त आमिर अली उन्हें हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हरमन बावेजा (Harman Baweja Marriage) की हल्दी सेरेमनी का वीडियो आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह हरमन के साथ मस्ती- मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. हरमन बावेजा के हल्दी सेरेमनी वाली वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
हरमन बावेजा (Harman Baweja) के हल्दी सेरेमनी और संगीत के कई वीडियो सामने जिसमें हरमन अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि हरमन बावेजा Harman Baweja) के हल्दी सेरेमनी और संगीत के वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
हरमन बावेजा Harman Baweja) के हल्दी सेरेमनी वाले वीडियो में एक्टर आमिर अली उनपर हल्दी डालते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि हरमन की पहली फिल्म 'लव स्टोरी 2050' के बाद 'वाट्स योर राशि?' इन दोनों फिल्मों में हरमन, प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे. इसके बाद फिल्म 'विक्ट्री' रिलीज हुई थी. सभी फिल्में साल 2009 में रिलीज हुईं और और इसमें से कोई भी फिल्म नहीं चली. 28 मार्च को प्रदर्शित हो रही 'ढिश्कियाऊं' शिल्पा शेट्टी के प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं