
हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भज्जी ने लिया जडेजा का इंटरव्यू
अंग्रेजी न बोल पाने पर ऐसे फंसे थे दोनों
शेयर की कई पुरानी यादें
इस डायलॉग की वजह से फंसीं सलमान खान की हीरोइन, 11 Trolls पढ़कर रोक न पाएंगे हंसी!
क्यूप्ले टीवी ऑनलाइन चैनल पर आने वाला यह शो काफी पॉपुलर हो रहा है. शो में हरभजन अपने शुरुआती स्ट्रगल लाइफ के बारे में शेयर किया. वहीं दूसरी ओर भज्जी इंटरव्यू के दौरान रवींद्र जडेजा से पंजाबी और गुजराती फिल्मों के बारे में बातचीत कर रहे थे, तभी एक ऐसा पड़ाव आया जहां भज्जी ने उन्हें पंजाबी फिल्म के लिए ऑफर किया. इस पर हरभजन ने जडेजा को पंजाबी सिखाने लगे, जोकि काफी मजेदार सेशन देखने को मिला. इतना ही नहीं, भज्जी और जडेजा अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से मैन ऑफ द मैच लेने से डरते थे, इसके बारे में भी जिक्र किया.
अमिताभ बच्चन की बेटी ने 44 की उम्र में किया डेब्यू, इस अंदाज में आएंगी नजर
देखें पूरा इंटरव्यू-
लिफ्ट में बुरे फंसे थे हरभजन
हरभजन सिंह ने अंग्रेजी न बोल पाने का एक और किस्सा भी शेयर किया. भज्जी ने बताया कि एक बार साउथ अफ्रीका के टूर पर गए हुए थे. वहां पर भज्जी एक लिफ्ट में घुसे और तभी कुछ विदेशी भी उस लिफ्ट में आ गए. उनमें से एक विदेशी महिला ने सवाल पूछा कि आपने ये कैसी पगड़ी पहनी हुई है. भज्जी जवाब देने से डर गए और सिर्फ 'रिलीजन' बोलकर काफी तुरंत लिफ्ट से उतर गए, जबकि उन्हें 8वें तल पर जाना था. इस वीडियो में भज्जी ने शोएब अख्तर की भी काफी खिचाईं की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं