
आशा भोंसले
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
84 साल की हो गई हैं आशा
1949 में गाया था पहला सोलो गीत
16 साल की उम्र में कर ली थी शादी
यह भी पढ़ेंः KBC की हॉट सीट तक पहुंचने का ये है सही तरीका
Video: आशा की सालगिरह पर विशेष...
यह भी पढ़ेंः Poster Boys में हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे सनी, बॉबी और श्रेयस के ये डायलॉग
आसान नहीं था सफर
आशा भोंसले ने फिल्मों में अपना पहला गाना 1948 में गाया था. ‘चुनरिया’ नाम की इस फिल्म में ‘सावन आया रे’ गाना उन्होंने जोहराबाई अंबालेवाली और गीता दत्त के साथ गाया था और यह कोरस में था. लेकिन जल्द ही उन्हें सोलो गाना भी मिल गया. 16 साल की उम्र में उन्होंने ‘रात की रानी (1949) फिल्म में ‘हैं मौज में अपने बेगाने’ गीत गाया था. 1948 से लेकर 1957 तक उन्होंने ढेर सारे गीत गाए लेकिन उन्हें याद नहीं रखा जा सका क्योंकि वे छोटी और बी तथा सी ग्रेड फिल्मों में गाए हुए गाने थे. उन्होंने करियर शुरू किया उस समय गीता दत्त, शमशाद बेगम और लता मंगेशकर जैसी गायिकाओं का दबदबा था. कहा जाता है कि जो गीत ये गायिकाएं नहीं गाती थीं, वही गाने आशा भोंसले के हिस्से आते थे. उन्होंने हार नहीं मानी और जो भी काम मिला आशा भोंसले ने उसे पूरी जी-जान से किया. 1957 में उन्हें बड़ा ब्रेक दिया ओ.पी. नैय्यर ने. फिल्म थी ‘तुमसा नहीं देखा’ (1957). इसके बाद नया दौर (1957), लाजवंती (1958), हावड़ा ब्रिज (1958) और चलती का नाम गाड़ी (1958) जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित करने का काम किया.

बागी तेवर की मलिका
आशा भोंसले हमेशा से बिंदास और बागी तेवरों वाली रही हैं. यही वजह थी कि घरवालों की मर्जी के बिना उन्होंने 16 साल की उम्र में गणपतराव भोंसले के साथ शादी कर ली थी. लेकिन सब कुछ सही नहीं चला और कुछ समय बाद वे घर वापस लौट आईं. उस समय तक उनके तीन बच्चे थे. उन्होंने पंचम दा के नाम से मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी. बर्मन से 1980 में शादी कर ली और दोनों का ही यह दूसरा विवाह था. दोनों की जुगलबंदी ने ढेर सारे हिट गाने भी दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं