विज्ञापन
This Article is From May 15, 2024

VIDEO: गोविंदा-चंकी पांडे ने 31 साल बाद 'लाल दुपट्टे वाली' पर किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक पाईं शिल्पा शेट्टी और...

फिल्म आंखें 1993 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही. इस गाने पर गोविंदा, चंकी पांडे, रितु शिवपुरी और राजेश्वरी ने कमाल का डांस किया था. कुछ साल पहले गोविंदा और चंकी पांडे जब एक डांस रियलिटी शो पर पहुंचे तो फिर से वही मैजिकल मोमेंट क्रिएट किया.

VIDEO: गोविंदा-चंकी पांडे ने 31 साल बाद 'लाल दुपट्टे वाली' पर किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक पाईं शिल्पा शेट्टी और...
गोविंदा-चंकी पांडे का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कुछ ऐसे सुपरहिट सॉन्ग है, जो हमेशा लोगों के जुबान पर चढ़े रहते हैं. गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म आंखें का ‘लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग भी कुछ ऐसा ही है. ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना 31 साल पहले फिल्म की रिलीज के वक्त हुआ था. फिल्म आंखें 1993 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही. इस गाने पर गोविंदा, चंकी पांडे, रितु शिवपुरी और राजेश्वरी ने कमाल का डांस किया था. कुछ साल पहले गोविंदा और चंकी पांडे जब एक डांस रियलिटी शो पर पहुंचे तो फिर से वही मैजिकल मोमेंट क्रिएट किया और इस बार उनका साथ दिया शिल्पा शेट्टी ने. शिल्पा के साथ गोविंदा ने जबरदस्त डांस कर फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया.

सुपर डांसर के सेट पर किया धमाल

साल 2021 में सुपर डांसर के सेट पर गोविंदा और चंकी पांडे मेहमान बन कर पहुंचे थे. शो की जज शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की. इस दौरान फिल्म आंखें के सुपरहिट सॉन्ग लाल दुपट्टे वाली पर चारों ने मिलकर कमाल का डांस किया. गोविंदा के साथ शिल्पा शेट्टी ने कदम से कदम मिलाया तो वहीं गीता कपूर ने चंकी पांडे के साथ मिलकर डांस का कमाल दिखाया.

फैंस ने गोविंदा को बताया बेस्ट

सोशल मीडिया पर ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग गोविंदा और शिल्पा के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गोविंदा हमेशा बेस्ट है. दूसरे ने यूजर ने शिल्पा के डांस और उनके फिगर की तारीफ की और लिखा कि शिल्पा का कोई मेल नहीं है. वहीं एक यूजर ने चंकी पांडे की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की और लिखा कि चंकी के एक्सप्रेशन्स तो देखिए.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com