विज्ञापन

माइनस 5 डिग्री की कड़कड़ाती ठंड में की शूटिंग, 120 बहादुर के लिए फरहान ने लगा दी जान

साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को बेहतरीन अंदाज में पेश करने को तैयार है.

माइनस 5 डिग्री की कड़कड़ाती ठंड में की शूटिंग, 120 बहादुर के लिए फरहान ने लगा दी जान
120 बहादुर के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं फरहान अख्तर
नई दिल्ली:

अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग लद्दाख की कठिन परिस्थितियों में की गई, जहां तापमान माइनस 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. एक सूत्र ने बताया, “फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जहां तापमान अक्सर माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता था. फरहान ने कहानी को ईमानदारी से पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक हर स्तर पर मेहनत की है.”

किसकी कहानी दिखाती है 120 बहादुर?

'120 बहादुर' मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है. यह फिल्म साल 1962 के रेजांग ला युद्ध के दौरान 120 भारतीय सैनिकों की अदम्य वीरता की कहानी है, जिन्होंने हजारों की संख्या में दुश्मनों के खिलाफ लद्दाख की रक्षा की. फरहान इस फिल्म में 'मेजर शैतान सिंह भाटी' की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण लिया और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शूटिंग की.

फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रजी' घई ने किया है, जबकि इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने किया है. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है.

साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को बेहतरीन अंदाज में पेश करने को तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फरहान के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शुरुआत 'दिल चाहता है' से की थी, जिसे आधुनिक भारतीय युवाओं के चित्रण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

इसके बाद फरहान ने 'लक्ष्य', 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी फिल्में बनाईं. फरहान साल 2021 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' में नजर आए थे जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और हुसैन दलाल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com