फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के परिणय सूत्र में बंधने के बाद उनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रही है. Farhan Akhtar और Shibani Dandekar काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं. इनकी शादी के बाद की जो तस्वीरें सामने आई है उनमें ये कपल बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है. इन फोटो में फरहान सिल्क के पजामे-कुर्ते और जैकेट पहने हुए काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रेडिशनल साड़ी में हैवी ज्वैलरी कैरी कर शिबानी का लुक भी खासा इंप्रेसिव लग रहा है.
फहरान और शिबानी की फोटो
इस तस्वीरों को इंस्टाग्राम शेयर किया गया है. बादामी रंग की साड़ी के साथ Shibani Dandekar ने हैवी नेकलेस पहना हुआ है. फुल आस्तीन वाला ब्लाउज उन्हें एक अलग ही एलीगेंट लुक दे रहा है. कानों में हैवी झुमके उनके लुक को और भी रॉयल टच दे रहा है. लेकिन इन कपड़ों और ज्वेलरी से कहीं बढ़कर है इन दोनों की मुस्कुराहट जिसके कारण ये कपल न केवल खूबसूरत लग रहा है, बल्कि ये तस्वीरें ये भी साफ बयां कर रही है कि Farhan Akhtar और शिबानी कितने खुश है.
फरहान की है दूसरी शादी
फरहान अख्तर की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी अधुना भबानी से हुई थी, जो एक जानी मानी हेयर ड्रेसर हैं. पहली शादी से फरहान को शाक्य नाम का एक बेटा और अकीरा नाम की एक बेटी भी है. शिबानी एक सिंगर, एक्टर और एंकर है. उनकी बहन अनुषा दांडेकर भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. शिबानी अब तक सुल्तान, नाम शबाना, रॉय, शानदार और नूर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसे पॉपुलर टेलीविजन शो में पार्टिसिपेट के रूप में भी नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं