विज्ञापन

माधुरी से शादी पर बोले डॉ. श्रीराम नेने, विदेश में कई सेलेब्रिटिज मेरे पेशेंट थे और यहां लोग मुझसे सेल्फी मांगते हैं, किंग आर्थर के दरबार में मैं आकस्मिक यैंकी...

डॉ. श्रीराम नेने  ने  हाल ही में एक पैनल चर्चा में लगभग एक दशक पहले अमेरिका छोड़कर भारत आने से लेकर स्वास्थ्य तकनीक के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश के बारे में बात की.

माधुरी से शादी पर बोले डॉ. श्रीराम नेने, विदेश में कई सेलेब्रिटिज मेरे पेशेंट थे और यहां लोग मुझसे सेल्फी मांगते हैं, किंग आर्थर के दरबार में मैं आकस्मिक यैंकी...
कपल ने 1999 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं...
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित के पति और कार्डियक सर्जन डॉ. श्रीराम नेने  ने  हाल ही में एक पैनल चर्चा में लगभग एक दशक पहले अमेरिका छोड़कर भारत आने से लेकर स्वास्थ्य तकनीक के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश के बारे में बात की. डॉक्टर ने बताया कि बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित से शादी करने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया.  डॉ. नेने ने INK की संस्थापक और सीईओ लक्ष्मी प्रतुरी द्वारा आयोजित पैनल चर्चा में बोलते हुए बताया कि कैसे प्रसिद्धि उन्हें संयोग से मिली. "मैं किंग आर्थर के दरबार में आकस्मिक यैंकी हूं, और अगर आप चाहें तो आकस्मिक पर्यटक भी. मेरी पत्नी प्रसिद्ध है, मैं यहां सिर्फ़ सैर के लिए आया हूं. लेकिन, स्पेक्ट्रम पर हम सभी को जिस  imposter syndrome का सामना करना पड़ता है, उसके अलावा यह एक व्यक्ति की शक्ति है जो कई लोगों के जीवन में बदलाव ला सकती है. कभी भी यह कम मत समझिए,आप में से प्रत्येक कितना शक्तिशाली है."

नेने ने यूसीएलए में अपने सेलिब्रिटी रोगियों के साथ कार्डियक सर्जन के रूप में अपने काम के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वे भारत में खुद एक सेलिब्रिटी बन गए हैं. "मैं यूसीएलए में था, कई मशहूर लोग मेरे पेसेंट थे. ​​यह मेरी शादी से पहले की बात है. वे केवल गुमनाम रहना चाहते थे.अब मैं इसके विपरीत का सामना कर रहा हूं. हर कोई मेरे साथ सेल्फी लेना चाहता है. मैं इससे कैसे निपटूं? ईमानदारी से कहूं तो, मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं और यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है."

 डॉ. नेने ने कहा कि वह और माधुरी 'बहुत विनम्र लोग' हैं जो केवल अधिक प्रसिद्धि पाने के लिए कभी कुछ नहीं करते. कपल ने 1999 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं. वे अपनी शादी के पहले 10 साल अमेरिका में रहे और फिर भारत आ गए, जहां माधुरी ने अपना बॉलीवुड करियर फिर से शुरू किया और डॉ. नेने ने भी यहां काम करना शुरू किया. वर्तमान में उनके इंस्टाग्राम पर 781,000 और यूट्यूब पर 500,000 सब्सक्राइबर हैं. माधुरी को आखिरी बार भूल भुलैया 3 में देखा गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com