विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

रणबीर कपूर की रामायणम में दूरदर्शन सीरियल की सीता भी आएंगी नजर ? दीपिका चिखलिया ने खुद दिया रिएक्शन

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार का पहला लुक सामने आने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच, कई लोग 1987 के मशहूर टीवी सीरियल ‘रामायण’ को याद कर रहे हैं

रणबीर कपूर की रामायणम में दूरदर्शन सीरियल की सीता भी आएंगी नजर ? दीपिका चिखलिया ने खुद दिया रिएक्शन
रणबीर कपूर की रामायणम में दूरदर्शन सीरियल की सीता भी आएंगी नजर ?
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण' में रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार का पहला लुक सामने आने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच, कई लोग 1987 के मशहूर टीवी सीरियल ‘रामायण' को याद कर रहे हैं, जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. लाखों लोगों के लिए दीपिका चिखलिया आज भी एकमात्र ‘सीता' हैं. उनकी सीता की भूमिका इतनी गहरी थी कि लोग उन्हें देवी सीता का जीवंत रूप मानते थे. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या रणबीर कपूर की फिल्म के लिए मेकर्स से उन्हें संपर्क किया था. 

टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से खास बातचीत में दीपिका ने बताया कि उन्हें नई फिल्म ‘रामायण' के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया. उन्होंने कहा, “मुझे कभी नहीं बुलाया गया. शायद उन्होंने मुझसे बात करने की जरूरत भी नहीं समझी.” दीपिका ने यह भी बताया कि वे अब ‘रामायण' से जुड़े किसी और किरदार को निभाना नहीं चाहेंगी. उन्होंने कहा, “सीता का किरदार निभाने के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं रामायण में कोई और भूमिका कर सकती हूं. यह मेरे लिए आसान नहीं है. अगर महाभारत या शिव पुराण में कुछ होता, तो शायद मैं सोचती, लेकिन रामायण में नहीं.”

दीपिका की सीता की भूमिका बेहद शालीन, संयमित और भक्ति से भरी थी, जिसने उन्हें पूरे देश में मशहूर कर दिया. उनकी शांत ताकत और स्क्रीन पर मौजूदगी ने हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता. उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि उन्हें धार्मिक आयोजनों में ‘सीता मां' के रूप में बुलाया जाता था.

अब जब साई पल्लवी इस पवित्र किरदार को निभा रही हैं, तो उनकी तुलना दीपिका से होना स्वाभाविक है. लेकिन दीपिका के लिए सीता का किरदार सिर्फ अभिनय नहीं था, बल्कि लाखों लोगों के साथ एक आध्यात्मिक जुड़ाव था. जैसे-जैसे रणबीर, यश और साई पल्लवी नई ‘रामायण' में नजर आएंगे, दर्शक पुराने सीरियल को भी याद कर रहे हैं, जहां किरदार सिर्फ पसंद नहीं किए गए, बल्कि उनकी पूजा की गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com