
शाहिद-मीरा, सायरा-दिलीप कुमार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज दिलीप कुमार मना रहे 95वां जन्मदिन
सायरा ने 22 साल की उम्र में की थी 44 के दिलीप कुमार से शादी
शाहिद-मीरा, सैफ-करीना बॉलीवुड के इन कपल में हैं उम्र का अंतर
Dilip Kumar Birthday : इस बार जन्मदिन नहीं मना रहे हैं दिलीप साब, ये है वजह
We spent a good time over lunch today. This picture was taken by me abt 45 mins after lunch. -FF (@faisalMouthshut) pic.twitter.com/BWBIeDxoov
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 4, 2017
लेकिन सिर्फ दिलीप-सायरा ही बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियां नहीं हैं जिनके बीच उम्र का अंतर ज्यादा है. कई सितारा जोड़ियां ऐसी हैं जिनके बीच 10 साल से ज्यादा का अंतर है. उम्र में अंतर होने की वजह से भी इनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में होती है.
1. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच 13 साल का अंतर है. दोनों की मुलाकात 1970 में आई फिल्म 'शराफत' के सेट पर हुई. कहा जाता है कि दोनों के बीच फिल्म 'मैं हसीन तू जवान' के सेट पर प्यार हुआ. उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. इसके बाद भी दोनों पीछे नहीं हटे और 1980 में पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर दी. दोनों 37 सालों से साथ हैं और आज भी जब साथ दिखते हैं तो उतने ही प्यार में डूबे दिखते हैं जितने पहले लगते थे.
2- सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ और करीना के बीच 10 साल का अंतर है लेकिन दोनों को साथ देखकर इस अंतर का पता लगा पाना मुश्किल है. दोनों के बीच 2007 में प्यार हुआ और करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. करीना से अफेयर शुरू होने के कुछ समय बाद सैफ ने अपने हाथ में करीना के नाम का टैटू गुदवा लिया था जिसके बाद ही दोनों का रिश्ता लोगों के सामने आया था.
3- शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट जोड़ी शाहिद और मीरा राजपूत की है. फरवरी 1981 में जन्मे शाहिद ने अपने से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से जुलाई, 2015 में शादी की. शादी के वक्त मीरा 21 साल की थीं और पढ़ाई कर रही थीं. शादी से पहले और शादी के बाद जब भी दोनों साथ देखे गए शाहिद मीरा का ख्याल रखते, उन्हें सबसे बचाते दिखे.
4- कबीर बेदी और परवीन दोसांझ
बेहतरीन पर्सनैलिटी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी (71) ने अपने जमाने की खूबसूरत महिलाओं को आकर्षित करने में हमेशा से कामयाब रहे. कबीर बेदी ने 4 शादियां की और उनके कई चर्चित अफेयर्स भी रहे. साल 2016 में उन्होंने खुद से 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से शादी की है. खास बात ये है कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन, उनकी बेटी पूजा बेदी (पहली पत्नी से) से चार साल छोटी हैं.
5- संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त और मान्यता की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है. संजय दत्त जहां 58 साल (29 जुलाई, 1959) के हो चुके हैं तो वहीं मान्यता की उम्र महज 38 साल (22 जुलाई, 1979) है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं