विज्ञापन
Story ProgressBack

दीदी नंबर 1 के सेट पर रानी चटर्जी ने कर दिखाया वो बॉलीवुड में असंभव है जो, फैन्स बार-बार देख रहे भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो

Rani Chatterjee Making Roti On Didi No 1 Movie Set: रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो दीदी नंबर 1 के लुक में सूट पहने हुए और चोटी करे हुए नजर आ रही हैं. वो चूल्हे पर रोटी सेक रही हैं.

Read Time: 3 mins
दीदी नंबर 1 के सेट पर रानी चटर्जी ने कर दिखाया वो बॉलीवुड में असंभव है जो, फैन्स बार-बार देख रहे भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो
Rani Chatterjee Making Roti On Didi No 1 Movie Set: रानी चटर्जी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Making Roti On Didi No 1 Movie Set: बॉलीवुड में कुछ ऐसा नहीं देखा होगा जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के दौरान सितारों के नखरे और ड्रामे अलग ही लेवल के होते हैं. हर चीज उनके एक इशारे पर हाजिर हो जाती है. उनकी हर सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाता है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई बॉलीवुड हीरोइन सेट पर इस गर्मा के मौसम में चूल्हे पर रोटी और सब्जी बनाती नजर आएगी. मेरे ख्याल से कल्पना असंभव सी ही है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा में यह बात कोई असंभव नहीं है. भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहलाने वाली रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस तपतै मौसम में चूल्हे पर रोटियां बनाने का भरपूर लुत्फ लेती नजर आ रही हैं.

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दीदी नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं. अब रानी ने दीदी नंबर 1 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं. रानी को चूल्हे पर रोटी बनाता देख फैंस चौंक गए हैं. बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने जो लिखा उसने सभी का दिल जीत लिया.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दीदी नंबर 1 के लुक में सूट पहने हुए और चोटी करते हुए नजर आ रही हैं. वो चूल्हे पर रोटी सेंक रही हैं. रानी को ऐसा देख फैंस खुश हो रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. रानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'सेट की कुछ चीजें बहुत अच्छी लगती हैं. असल जीवन में आपने नानी, दादी अपनी मम्मी को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखती थी दीदी नंबर 1 के सेट पर ये करने का मौका मिला. गांव के जीवन की भी अपनी एक बहुत प्यारी खूबसूरती है. और मुझे रोटियां बनानी आती हैं'.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के वीडियो पर फैंस कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, देसी खाना खाने का अलग ही मजा है. वहीं दूसरे ने लिखा- रोटी नहीं फूल रही दीदी. एक ने लिखा- इस खाने का स्वाद ही अलग है. एक ने लिखा- मैं भी आ रही हूं खाने रानी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी की फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. बड़की बहू छुटकी बहू फिल्म दंगल पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, ओटीटी पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Hamare Baarah Box Office Collection Day 5: हमारे बारह का बॉक्स ऑफिस पर सधा हुआ सफर जारी, पांच दिन में कमाए इतने करोड़
दीदी नंबर 1 के सेट पर रानी चटर्जी ने कर दिखाया वो बॉलीवुड में असंभव है जो, फैन्स बार-बार देख रहे भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो
दीपिका पादुकोण के पिता थे 90s की एक्ट्रेस के डायहार्ड फैन, 25 साल पहले शादी की खबर सुन खूब कर रोए थे प्रकाश पादुकोण
Next Article
दीपिका पादुकोण के पिता थे 90s की एक्ट्रेस के डायहार्ड फैन, 25 साल पहले शादी की खबर सुन खूब कर रोए थे प्रकाश पादुकोण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;