विज्ञापन

धर्मेंद्र अपने बेटों को नहीं इस खान को देना चाहते हैं ये मौका, बोले- वो मुझ पर गया है

धर्मेंद्र आज यानी कि 8 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए वो किस्सा जब उन्होंने इंडस्ट्री के इस खान को ये बड़ा मौका देने की बात कही थी.

धर्मेंद्र अपने बेटों को नहीं इस खान को देना चाहते हैं ये मौका, बोले- वो मुझ पर गया है
धर्मेंद्र ने बताया कौन निभा सकता है उनका किरदार
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र ने 1960 में अपने करियर की शुरुआत की और अभी भी नई फिल्मों के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके छह दशकों का सफर शानदार रहा और फैन्स अक्सर उनकी जिंदगी पर बायोपिक देखने की इच्छा जताते रहे हैं. कुछ साल पहले इसी बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें लगा कि उनका किरदार निभाने के लिए उनके बेटे सनी देओल या बॉबी देओल नहीं बल्कि सलमान खान ठीक हैं. 

आज  8 दिसंबर, 2024 को धर्मेंद्र अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन दिग्गज एक्टर ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है क्योंकि वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों की आंखें आज भी नम कर देती हैं. हालांकि उनकी जिंदगी पर बायोपिक की कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन उनसे अक्सर इससे जुड़े सवाल पूछे जाते रहे हैं. 2018 में एक ऐसे ही मीडिया इंटरेक्शन में धर्मेंद्र से पूछा गया कि कौन सा एक्टर उनका किरदार निभाने के लिए बेस्ट हैं. धर्मेंद्र ने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया जब उन्होंने अपने बेटों बॉबी देओल या सनी देओल के बजाय सलमान खान का नाम लिया. 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह (सलमान) यह (बायोपिक) कर सकते हैं. सलमान बहुत प्यारे हैं. उनकी कुछ आदतें मेरी तरह हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह जानते हैं. वह मुझ पर ही गए हैं."

धर्मेंद्र ने बताया कि उनके और खान की पर्सनैलिटी कुछ कुछ एक जैसी हैं. अपनी बायोपिक के अलावा अपने अट्रैक्शन के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने अक्सर टाइगर 3 एक्टर के लिए अपना प्यार दिखाया जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपना आइडल मानते हैं.

कॉफी विद करण के पिछले एपिसोड में दिग्गज एक्टर के बेटे बॉबी देओल ने दबंग एक्टर और अपने पिता की बॉन्डिंग के बारे में बात की और कहा, "सलमान हमेशा मेरे साथ रहे हैं. वह मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं. उनके बीच का बॉन्ड अद्भुत है. वह (सलमान) उनका बहुत सम्मान करते हैं. उन्हें मेरे पिता और मेरे परिवार से बहुत प्यार है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: