विज्ञापन

धर्मेंद्र, अमिताभ, शाहरुख, ऐश्वर्या, माधुरी समेत कई स्टार्स के विंटेज फोटोशूट वायरल, सादगी देख कर हैरान हुए फैंस

हाल ही में, Reddit ने कई बड़े सितारे की विंटेज फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.यह पोस्ट इसलिए वायरल हो गई है क्योंकि इंटरनेट यूजर इन एक्टर्स की सादगी देख कर हैरान रह गए.

धर्मेंद्र, अमिताभ, शाहरुख, ऐश्वर्या, माधुरी समेत कई स्टार्स के विंटेज फोटोशूट वायरल, सादगी देख कर हैरान हुए फैंस
स्टार्स के विंटेज फोटोशूट वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में, Reddit ने कई बड़े सितारे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, दिवंगत श्रीदेवी और दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और शिल्पा शेट्टी की विंटेज फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.यह पोस्ट इसलिए वायरल हो गई है क्योंकि इंटरनेट यूजर इन एक्टर्स की सादगी देख कर हैरान रह गए. जहां प्रियंका को पहचानना मुश्किल है, वहीं माधुरी की खूबसूरती बेहद आकर्षक है. फैंस विशेष रूप से  हैंडसम धर्मेंद्र  की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं

Every iconic outsider's first ever professional photoshoot.
byu/Janaab_e_Marvel_3000 inBollyBlindsNGossip

फैंस ने कमेंट सेक्शन में माधुरी के लिए "अद्भुत सुंदरता" और धर्मेंद्र की तस्वीर पर लिखा, यह "हॉलीवुड-स्तर की क्यूटनेस" के बराबर है.एक कमेंट में यह भी लिखा था, "अरे, मधुबाला दिख रही है? वहीं  माधुरी भी हमेशा की तरह सुंदर दिखीं." एक और ने लिखा, "धर्मेंद्र, वाह, बहुत हैंडसम दिख रहे हैं.  ऐश और माधुरी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.एक अन्य ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "धर्मेंद्र जी,आकर्षक क्यूट", जबकि एक अन्य ने लिखा, "माधुरी एक परी की तरह लग रही हैं."

ऐश्वर्या की शानदार तस्वीर और प्रियंका को पहचानना मुश्किल है. इसमें ऐश्वर्या के लिए लिखा था, "रॉयल, डॉल, ग्रीक गॉडेस". धर्मेंद्र और माधुरी दीक्षित की तस्वीरों पर ज़्यादातर कमेंट्स आए थे.  "धर्मेंद्र, OMG, अपने समय में कितने हैंडसम थे. 80 के दशक की स्टाइल और औसत फोटोग्राफी के बावजूद माधुरी बहुत खूबसूरत लग रही हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: