
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब भी कुछ करते हैं तो वह हटकर ही होता है. ऐसा ही कुछ उनकी वैकेशंस को लेकर भी कहा जा सकता है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों वैकेशंस पर हैं और दोनों ने इंस्टाग्राम पर ऐसा सस्पेंस कायम कर रखा है कि उनके फैन्स उनकी फोटो देख-देखकर समझ ही नहीं पा रहे हैं दोनों गए कहा हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कभी अपनी चप्पलों की फोटो पोस्ट करते हैं तो कभी छतरियों की और तो और इस बार दोनों ने साइकिल की फोटो पोस्ट की है. इस तरह फैन्स के बीच वह क्रेज को और बढ़ा रहे हैं.
सुहाना खान की मिरर सेल्फी इंटरनेट पर हुई वायरल, इस अंदाज में नजर आईं शाहरुख की बिटिया
कैटरीना कैफ लोगों को देख छिप जाती थीं मां के आंचल में, वजह जान रह जाएंगे हैरान
दिलचस्प यह है कि छुट्टियों पर जाने से पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने पासपोर्ट की फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली थीं. हालांकि उनके फैन्स के उनकी इन फोटो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड की यह सुपरहिट जोड़ी अभी तक खामोश है और अपने फैन्स से छिपी हुई है.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने करवाया अतरंगी फोटोशूट, तस्वीरें देख कहेंगे OMG!
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हाल ही में 'छपाक' फिल्म रिलीज हुई थी और रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' की शूटिंग खत्म की है. इस तरह अपना-अपना काम निबटाने के बाद फुरसत के लम्हे गुजारने का फैसला लिया.
लेकिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण दोनों ही फैन्स के लिए पहेली बने हुए हैं. रणवीर और दीपिका का अगली फोटो क्या होती है, यह देखना और भी दिलचस्प होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं