
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेंगलुरु के लिए हुए रवाना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर-दीपिका
बैंगलुरु रवाना हुई जोड़ी
21 नवंबर को लीला पैलेस में है रिसेप्शन
दीपिका पादुकोण की मांग में सजा सिंदूर, 'बॉडीगार्ड' रणवीर सिंह ने हजारों की भीड़ से बचाया... देखें Video
मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर मैचिंग आउटफिट में देखें. रणवीर ने व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ कोटी पहन रखी थी.
रणवीर-दीपिका की आई और भी तस्वीरें, परिवार संग कुछ यूं दिखी 'बाजीराव मस्तानी' जोड़ी
देखें, तस्वीरें और वीडियो...
लंबे इंतजार के बाद आई दीपिका-रणवीर की पहली तस्वीर, यूं दिखी 'बाजीराव-मस्तानी' जोड़ी
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इटली में कोंकणी और सिंधी रीति-रीवाज से 14 और 15 नवंबर को शादी कर ली है. 40 मेहमानों की मौजूदगी में दोनों ने शादी की और इसे बेहद प्राइवेट रखा गया. इटली के वापस लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका-रणवीर को मैचिंग आउटफिट में देखा गया था.
WATCH: Ranveer Singh and Deepika Padukone at Ranveer Singh's residence in Mumbai. They got married earlier this week in Italy's Lombardy pic.twitter.com/kgaiq87WTO
— ANI (@ANI) November 18, 2018
बता दें, रणवीर-दीपिका की शादी (Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding) को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा गया.
तेरे हाथ में, मेरा हाथ हो....मुंबई में कुछ इस अंदाज में दिखे दीपिका-रणवीर, देखें Video
भले ही दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) की इटली में हुई शादी की कुछ ही तस्वीरें सामने आई हैं. दर्शकों की निगाहें अब बेंगलुरू और मुंबई में होने वाले रिसेप्शन पर है. 21 नवंबर को पादुकोण परिवार की ओर से बेंगलुरू में रिसेप्शन दिया जाएगा, इसके बाद रणवीर सिंह मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे. बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुंबई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं