Chhoti Si Guzaarish Review: शिशिर शर्मा (Shishir Sharma) और स्मिता जयकर (Smita Jaykar) स्टारर 2017 में आई शॉर्ट फिल्म 'छोटी-सी गुजारिश (Chhoti Si Guzaarish)' कई बड़े-बड़े फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्सप्लेयर पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को प्रज्ञेश सिंह ने डायरेक्ट किया है. आधे घंटे की इस फिल्म में मां-बाप की लाचारी दिखाई गई है, जो अपने बच्चे की पढ़ाई में अपनी जिंदगी की पूरी कमाई लगा देते हैं, हालांकि, दुनिया की भाग-दौड़ में वह बच्चा अपने मां-बाप को पूरी तरह से भूल जाता है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि मॉर्डन होती जा रही इस दुनिया में मां-बाप को बच्चे अपने परिवार का हिस्सा तक नहीं मानते, उन्हें अपनी जिंदगी से ऐसे निकालकर बाहर कर देते हैं, जैसे उनका कोई महत्व था ही नहीं.
फिल्म में बच्चों के छोड़ जाने के बाद अकेले बचे मां-बाप की जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है. समाज की सच्चाई को दिखाती इस फिल्म में शिशिर (Shishir Sharma)और स्मिता (Smita Jaykar) ने बेहद ही कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म में बेटे का किरदार 'इंदर कुमार (Inder Kumar)' ने निभाया है. यह फिल्म 'शिशिर' और 'सगुना' की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. 'सुगना' लास्ट स्टेज कैंसर से जूझ रही है, शिशिर पूरी कमाई अपने बेटे को विदेश में सैटल करने में लगा चुका. अब शिशिर के पास इतना भी पैसा नहीं बचा है कि जिससे वह अपनी बीवी का इलाज करवा सके. फिल्म का अंत इस प्रकार का होता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
उधर सगुना अपने बेटे से केवल एक बार बात करने के लिए तपड़ती रहती है. उसकी केवल आखिरी इच्छा यही है कि बेटा उसका दाह संस्कार करे. सुगना की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए शिशिर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है, जो दर्शक को हिलाकर रख देता है. आखिरकार फिल्म का अंत बेहद ही दर्दनाक होता है.
रेटिंग- 4/5
डायरेक्टर- प्रज्ञेश सिंह
कलाकार- शिशिर शर्मा, स्मिता जयकर, इंदर कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं