विज्ञापन

हीरो बनने का तो नहीं मिला मौका लेकिन लड़की के रोल में काफी हसीन लग रहा ये एक्टर, आपने पहचाना ?

सन ऑफ सरदार-2 में चार एक्ट्रेसेज के नाम ऑफीशियली अनाउंस किए गए हैं लेकिन इनके अलवा एक और हसीना इस ट्रेलर की शोभा बढ़ा रही है क्या आपने पहचाना उन्हें ?

हीरो बनने का तो नहीं मिला मौका लेकिन लड़की के रोल में काफी हसीन लग रहा ये एक्टर, आपने पहचाना ?
सन ऑफ सरदार-2 में कौन है ये एक्ट्रेस?
नई दिल्ली:

अजय देवगन की आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार-2 की बात करें तो इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. एक्टर्स की बात करें तो अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, रवि किशन, मुकुल देव, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह हैं वहीं एक्ट्रेसेज की बात करें तो इनमें मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत और अश्वनी खलसेकर का नाम शामिल है. आप सोच रहे होंगे कि नाम तो हमने चार एक्ट्रेसेज के लिए लेकिन इसमें तो पांच हैं. पांचवी  एक्ट्रेस वही जो अजय देवगन के साथ कई सीन में नजर आ रही हैं. 

कौन है ये एक्ट्रेस जिसका नाम एक्ट्रेसेज की लिस्ट में नहीं है?

फिल्म में एक एक्ट्रेस काफी ज्यादा नजर आई और इसकी चर्चा भी खूब हुई लेकिन इसका नाम अभी तक किसी के सामने नहीं आया. शायद आप नाम गूगल पर सर्च करने जाएं तो भी नहीं मिल पाए. दरअसल एक्ट्रेस का ये किरदार किसी हीरोइन ने नहीं बल्कि एक एक्टर ने ही निभाया है. जी हां तनु वेड्स मनु के पप्पी भैया इस फिल्म में लड़की बने नजर आ रहे हैं. जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं दीपक डोबरियाल काफी अच्छे और कन्विंसिंग भी लग रहे हैं.

दीपक डोबरियाल ने मचाई हलचल

दीपक डोबरियाल के फैन्स इस ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. खुद दीपक के लिए ये काफी चैलेंजिंग होगा क्योंकि वो आजतक कॉमेडी तो करते आए हैं लेकिन फुल फ्लेज लड़की बनकर स्क्रीन पर आना थोड़ा अलग हो जाता है. देखना होगा कि जब फिल्म रिलीज होती है तो फैन्स की तरफ से किस तरह का रिएक्शन आता है. फिलहाल कॉमेडी के मामले में तो फिल्म दर्शकों को निराश करती नजर आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com