विज्ञापन

तमन्ना भाटिया के गाने पर ऐसे ठुमक-ठुमक के नाचा लड़का, लड़कियां भी देखकर रह गईं हैरान

कुछ कोरियोग्राफर्स और डांस के एक्सपर्ट भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहे. लड़कियां तो लड़कियां तमन्ना भाटिया के इस गाने पर लड़के भी कमाल का डांस कर रहे हैं. एक वायरल वीडियो देखकर तो शायद आप भी हैरान रह जाएं.

तमन्ना भाटिया के गाने पर ऐसे ठुमक-ठुमक के नाचा लड़का, लड़कियां भी देखकर रह गईं हैरान
लड़के ने तमन्ना भाटिया के गाने पर मचाया गदर
नई दिल्ली:

तमन्ना भाटिया का स्त्री 2 का सेंसेशनल डांस नंबर तो आपको याद ही होगा जिसके बोल थे आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए. इस गाने में तमन्ना भाटिया ने जबरदस्त और सिजलिंग अंदाज में डांस किया है. गाने के हिट होने के बाद इस पर बहुत सारी रील्स भी बनी और बहुत सी लड़कियों ने इस गाने पर अपना डासिंग का हुनर दिखाया तो कुछ कोरियोग्राफर्स और डांस के एक्सपर्ट भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहे. लड़कियां तो लड़कियां तमन्ना भाटिया के इस गाने पर लड़के भी कमाल का डांस कर रहे हैं. एक वायरल वीडियो देखकर तो शायद आप भी हैरान रह जाएं.

मंच पर ‘तबाही' बन कर आया लड़का

इंस्टाग्राम पर आई एम इरफान राज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़का तमन्ना भाटिया के इसी सिजलिंग सॉन्ग पर डांस करता हुआ दिख रहा है. उसके डांस मूव्ज देखकर आप हैरान रह जाएंगे. कुछ स्टेप्स तो उसने हूबहू वही कॉपी की हैं जो तमन्ना भाटिया गाने में कर रही हैं. अपने बालों को झटके दे देकर लड़के ने हर डांस स्टेप को बखूबी निभाया है. वायरल वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि डांस किसी के मेहंदी के फंक्शन में किया है. उसका ये डांस देखकर वीडियो में दिख रही लड़कियां भी हैरान हैं.

गाने की खासियत

ये गाना है स्त्री 2 मूवी का जिसे तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है. इस गाने में जो मखमली सी आवाज सुनाई देती है वो आवाज है मधुबंती बागची की. साथ दिया है दिव्य कुमार ने. इस सिजलिंग से सॉन्ग को शब्दों से सजाया है अमिताभ भट्टाचार्य ने और संगीत सचिन जिगर ने दिया है. इस हिट डांस नंबर पर डांस कर रहे लड़के के वीडियो को 89 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बहुत से लोग उसके डांसिंग स्टाइल की तारीफ भी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com