फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुभव सिन्हा अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपने ट्वीट को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में अनुभव सिन्हा (Anubha Sinha Twitter) ने एक ट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के ट्वीट का जवाब दिया है. दरअसल, अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया था.
पीएम मोदी ने की जनता से लोकल चीजें खरीदने की अपील, तो अनुराग कश्यप ने यूं कसा तंज
नहीं नहीं आजकल तो online poll भी हार रहे हैं। भयंकर retrenchment हुआ है। https://t.co/IzZRO6jMRb
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 29, 2019
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्विटर पर ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए लिखा था, "हाहा कुछ होता नहीं है बोलने को, घर वालों पे आ जाते हैं." अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूं तो लोग खूब कमेंट कर रहे हैं लेकिन उनके ट्वीट का जवाब फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी दिया है. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने जवाब देते हुए लिखा, "नहीं नहीं आजकल तो online poll भी हार रहे हैं. भयंकर छंटनी हुई है."
बता दें, बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. फिल्मों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के साथ ही वह समसामयिक मुद्दों पर भी अपनी खूब राय पेश करते हैं. उन्होंने अब तक 'आर्टिकल 15 (Article 15)', 'मुल्क', 'रावन', 'गुलाब गैंग', 'जिद', 'कैश', 'तथास्तू' और 'तुम बिन' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं