विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिए वेंटिलेटर तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने डेडिकेट कर दिया सॉन्ग- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार...

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सॉन्ग डेडिकेट किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिए वेंटिलेटर तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने डेडिकेट कर दिया सॉन्ग- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार...
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) को डेडिकेट किया गाना
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्वीट कर भारत को वेंटिलेटर दान करने का ऐलान किया था. हालांकि बाद में रिपोर्टों में सामने आया कि भारत को इन मोबाइल वेंटिलेटर का लगभग 19 करोड़ रुपये चुकाना होगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' भी डेडिकेट किया. डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. 

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत को वेंटिलेटर दान करने के ऐलान पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं यह गाना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेडिकेट कर रहा हूं, हमें वेंटिलेटर का इनवॉयस (बिल) भेजने के लिए, जिसे हमने सोचा था कि यह एक दोस्त का उपहार है." अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' लिंक भी साझा किया. बता दें कि वेंटिलेटर देने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम सब सामूहिक रूप से लड़ रहे हैं. ऐसे समय में सभी देशों के लिए अहम होता है कि मिलकर काम करें.

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की बात करें तो बॉलीवुड डायरेक्टर अपने विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार साझा करते हैं. आखिरी बार उनके द्वारा निर्मित फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका अदा की थी. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सलमान खान का भांजी आयत शर्मा के साथ क्यूट वीडियो, बहन अर्पिता के घर में गणेश आरती करते दिखे भाईजान, देखें कौन आया क्लिप में नजर
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिए वेंटिलेटर तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने डेडिकेट कर दिया सॉन्ग- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार...
61 के अमिताभ बच्चन और 55 की हेमा मालिनी की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म, 10 करोड़ की फिल्म कमा ले गई थी 43 करोड़
Next Article
61 के अमिताभ बच्चन और 55 की हेमा मालिनी की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म, 10 करोड़ की फिल्म कमा ले गई थी 43 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com