कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) के कारण 72 लोगों की मौत हो गई, साथ ही हजारों मकान भी नष्ट हो गए हैं. इस तबाही को लेकर कई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) जैसे की सितारों ने ट्वीट किया है और तूफान से प्रभावित परिवारों के लिए संवेदना जताई है. बता दें कि अम्फन के तूफान से पश्चिम बंगाल में अब तक 1 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस तबाही के कारण पीएम नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा का दौरा करेंगे.
Devastated seeing the damage caused by #CycloneAmphan.. Praying for the safety of all the people who have been affected in Odisha, West Bengal and Bangladesh! My sincere condolences to the families of the people who have lost their lives
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 21, 2020
अम्फान से हुई तबाही पर ट्वीट करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने लिखा, "चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हुए नुकसान को देखना विनाशकारी है. ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. उन परिवार के लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने इसमें अपनी जिंदगी खो दी." चक्रवाती तूफान को लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "चक्रवाती तूफान अम्फान से हुआ नुकसान दिल तोड़ने वाला है. इससे प्रभावित लोगों के लिए दुआएं कर रही हूं. जिन परिवारों ने इसमें अपने प्रिय जनों को खोया, उनके साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
The damage caused by Cyclone Amphan is just heartbreaking.
— Kiara Advani (@advani_kiara) May 21, 2020
Praying for all those affected by it 🙏🏼
My deepest condolences to the families who have lost their loved ones.
Condolences to the families who've lost their loved ones in #CycloneAmphan. Prayers for everyone's safety at this hour of crisis.
— Ananya Panday (@ananyapandayy) May 21, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने चक्रवाती तूफान (Cyclone Amphan) से हुए नुकसान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "अम्फान में जिन परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं. इस संकट के समय हर किसी की सुरक्षा के लिए दुआएं." बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल में अम्फन (Amphan) तूफान ने भारी तबाही मचाई. हजारों घरों को तहस-नहस कर दिया. इसके साथ-साथ हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं