विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

लॉरेन और हार्डी संधू की जमी जोड़ी, 'डांस लाइक' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते आए नजर- देखें Video

एक्ट्रेस लॉरेन (Lauren Gottileb) और सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लॉरेन और हार्डी संधू की जमी जोड़ी, 'डांस लाइक' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते आए नजर- देखें Video
लॉरेन (Lauren Gottileb) और हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) का डांस वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लॉरेन और हार्डी संधू का वीडियो हुआ वायरल
'डांस लाइक' गाने पर किया धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस लॉरेन (Lauren Gottileb) और सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, लॉरेन एक बेहतरीन डांसर हैं. इस बात का सबूत वह अकसर अपने वीडियो के जरिए देती रहती हैं. लॉरेन (Lauren Gottileb Dance) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लॉरेन और हार्डी संधू जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. 


लॉरेन (Lauren Gottileb) और सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) इस वीडियो में 'डांस लाइक (Dance Like Song)' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के डांस मूव्स सबको खूब पसंद आ रहे हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को मुंबई डांसर्स के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिब (Lauren Gottileb) एक अमेरिकन डांसर हैं. उन्होंने कई भारतीय फिल्मों में अपने डांस से तड़का लगया है. लॉरेन डांस पर आधारित वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ABCD' और 'ABCD 2' में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के डांस का हर कोई दीवाना है. एक बार फिर उनका यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: