बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला (Dharamshala) में आसिफ बसरा (Asif Basra) को मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे (Cafe) के पास मृत पाया गया. आसिफ बसरा 'पाताल लोक' जैसी सुपरहिट सीरीज में नजर आए थे, और अपनी एक्टिंग की वजह से खास पहचान रखते थे. इस तरह आसिफ बसरा के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं.
Film actor Asif Basra was found hanging in a private complex in Dharamshala. Forensic team is at the spot and police is investigating the matter: SSP Kangra Vimukt Ranjan. #HimachalPradesh (Picture credit: Asif Basra's website) pic.twitter.com/nxpWNLi8VU
— ANI (@ANI) November 12, 2020
आसिफ बसरा (Asif Basra) के निधन पर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया: "क्या? यह बहुत चौंकाने वाला है. लॉकडाउन से ठीक पहले उसके साथ शूट किया. हे भगवान." मनोज वाजपेयी के साथ ही हंसल मेहता ने भी ट्वीट किया: आसिफ बसरा. यह सच नहीं हो सकता. यह बहुत दुखी करने वाला है. आसिफ बसरा (Asif Basra) के निधन पर स्वरा भास्कर ने लिखा: 'नो.'
What? This is too shocking!! Shot with him just before Lockdown!!! Oh My God!!! https://t.co/alfYTGxChH
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 12, 2020
noooooooooo! https://t.co/3X1uDSnG6D
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 12, 2020
आसिफ बसरा (Asif Basra) अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' और राहुल ढोलकिया की फिल्म 'परजानिया' में नजर आ चुके थे. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ भी हुई थी. आसिफ बसरा ने 'लम्हा' में फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था, इसके अलावा वह 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में भी काम कर चुके थे. 53 वर्षीय आसिफ बसरा सुपरहिट वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'हॉस्टेजेस' में भी काम कर चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं