
सुरभी राणा (Surbhi Rana) और श्रीसंत (Sreesanth)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरभी-श्रीसंत के बीच बहस
टास्क के दौरान हुआ कुछ ऐसा
सुरभी राणा हुईं चोटिल
काजल राघवानी का डांस देखकर खेसारी लाल यादव की बढ़ गई BP, 30 लाख बार देखा गया Video
बीबी पोल्ट्री फार्म टास्क शुरू होते ही सुरभी राणा अपना एग्रेसिव गेम भी शुरू कर देती हैं. अंडे को उठाने के लिए जहां-जहां श्रीसंत खड़े होते हैं वहां सुरभी भी उनके बगल में जाकर खड़े हो जाते हैं. बार-बार ऐसा होने पर श्रीसंत गुस्सा होकर वहां से हट जाते हैं. इस पर सुरभी राणा ताना मारना शुरू कर देती हैं कि टास्क खेलिए घर से बाहर में भाग जाइएगा. इसी में उन्होंने मजाक-मजाक में यह भी कह दिया कि 'इंटरनेशनल अंडा वाला'.
#SurbhiRana ne #BiggBoss12 ke iss task mein bataye sabhi ko apne iraade, kaha ‘anda haath lagte hi loongi apna badla'. #BB12 pic.twitter.com/vrfUXrwJ8U
— COLORS (@ColorsTV) October 23, 2018
इस पर श्रीसंत भड़क गए और वापस खेल में आकर खड़े हो गए. इसी टास्क के दौरान अंडा चुराने के चक्कर में दीपिका कक्कड़ की वजह से सुरभी राणा धक्का खाकर गिर जाती हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंचती है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एयरपोर्ट पर किया ऐसा बचपना, Video हुआ वायरल
टास्क के दौरान श्रीसंत, दीपिका कक्ड़ड, शिवाशीष, जसलीन मथारू को कप्तानी के दावेदारी से बाहर कर दिया गया है. एपिसोड में दीपक ठाकुर और पार्टनर के रूप में आईं उर्वशी के बीच काफी बहस भी होती है. श्रीसंत की वजह श्रृटि रोती भी हैं. फिलहाल आने वाले एपिसोड में कप्तानी को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिलेगी. देखना होगा कि दीपक ठाकुर द्वारा खेले गए शानदार टास्क में कौन कप्तानी का दावेदार बन पाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं