विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

50 पार कर चुकीं Bhagyashree आज भी दिखती हैं बेहद स्टाइलिश, दिल चुरा ले जाएंगी ये तस्वीरें

आज यानी 23 फरवरी को भाग्यश्री अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी कुछ बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें दिखा रहे हैं.

50 पार कर चुकीं Bhagyashree आज भी दिखती हैं बेहद स्टाइलिश, दिल चुरा ले जाएंगी ये तस्वीरें
53 साल की हुईं भाग्यश्री
नई दिल्ली:

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के साथ दर्शकों के दिलों पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस भाग्यश्री आज भी बेहद फिट और उतनी ही खूबसूरत लगती हैं. 50 पार कर चुकीं भाग्यश्री आज भी स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट और फ्लॉलेस ब्यूटी उनके चाहने वालों के दिलों की धड़कनें तेज कर देता है. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री की स्टाइलिश तस्वीरों अक्सर छाई रहती हैं. आज यानी 23 फरवरी को भाग्यश्री अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी कुछ बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें दिखा रहे हैं.
 

इस लुक को देखकर सच में ये कहना काफी मुश्किल है कि भाग्यश्री 50 साल की हैं. ब्लैक कलर के टॉप के साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर की शॉर्ट स्कर्ट को टीमअप किया है और इस लुक में ग्लैमर ऐड करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर के बूट्स पहने हैं. खुले बालों और मिनिमल मेकअप में भी भाग्यश्री बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
 

व्हाइट कलर की इस डिजाइनर गाउन में भाग्यश्री किसी जलपरी सी नजर आ रही हैं. हेवी डायमंड ज्वेलरी और परफेक्ट मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. हालांकि इस फोटो को पोस्ट करते हुए खुद भाग्यश्री ने लिखा कि इस तरह की ड्रेसेस में केवल तस्वीरों के लिए पोज करना ही अच्छा लगता है, न जाने महिलाएं इसे पहन कर कैसे चलती हैं. इससे पता चलता है कि आउटफिट के मामले में वे कंफर्ट का हमेशा ख्याल रखती हैं.
 


कैजुअल लुक में भी भाग्यश्री कहर ढाती हैं. ब्लू डेनिम जीन्स के साथ ब्राउन कलर की इस लेदर जैकेट में भाग्यश्री का लुक स्टनिंग नजर आ रहा है. अपने चेहरे की मासूमियत की वजह से भाग्यश्री हर आउटफिट में कमाल लगती हैं.

अक्सर लंबे बालों में नजर आने वालीं भाग्यश्री शॉर्ट हेयर में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस लुक में बॉब हेयर कट में नजर आ रहीं भाग्यश्री ग्लैमर के मामले में आज की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं.

वेस्टर्न के साथ ही इंडियन लुक में भाग्यश्री हमेशा ही बहुत ही अट्रैक्टिव दिखती हैं. इस ग्रे कलर की रफल साड़ी में भाग्यश्री देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. साड़ी के साथ अपने लुक को स्टाइलिश रखने के लिए उन्होंने बैंगल्स की जगह हाथों में ब्रेसलेट और घड़ी पहनी है. 

ये भी देखें: दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्‍टाइल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhagyashree, Bhagyashree Photos, Bhagyashree Stylish Photos, Bhagyashree Birthday, Bhagyashree Instagram, Bhagyashree Latest Photos, Bhagyashree Fitness, भाग्यश्री की खूबसूरत तस्वीरें, भाग्यश्री की स्टाइलिश तस्वीरें, Bhagyashree Workout Video, Maine Pyar Kiya Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com