
पति साथ ऑन स्क्रीन रोमांटिक हुईं भाग्यश्री
मैंने प्यार किया फिल्म से सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री इन दिनों टीवी स्क्रीन पर छाई हुई हैं. स्मार्ट जोड़ी से सभी के फेवरेट कपल बन चुके हिमालय और भाग्यश्री फैन्स की जुबान पर हैं. वहीं हाल ही में भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कपल बेहद ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
भाग्यश्री ने बताया एक्सरसाइज करने के बाद कौन सी ड्रिंक पीना है ज्यादा फायदेमंद
झूला झूल रही इस लड़की ने दी है सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म, आज इनके दोनों बच्चे हैं सुपरस्टार, पहचाना क्या?
सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' का 33 साल बाद सामने आया ऑडिशन वीडियो, गिटार और गुलाब पकड़े 'प्रेम' को देख फैंस दे बैठेंगे दिल
भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने पति साथ एक बेहद ही रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे पति हिमालय साथ डांस कर रही हैं. लाइट कलर की साड़ी में भाग्यश्री बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. कपल पिया ओ रे पिया पर बेहद खूबसूरती से डांस कर रहे हैं. उनका अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है बेहद खूबसूरत नजर ना लगे तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा- आज भी पहला-पहला प्यार है लगता है आपको बता दें की इससे पहले भाग्यश्री का बदन पर सितारे लपेटे हुए गाने पर डांस वायरल हुआ था. इस वीडियो में भी दोनों का अंदाज काबिले तारीफ था.