विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2025

Badass Ravikumar Box Office: धीरे-धीरे हल्का पड़ा हिमेश रेशमिया मसाला, तीसरे दिन जनता ने नहीं दिया भाव

हिमेश रेशमिया की Badass Ravi Kumar को रिलीज होने के बाद से को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. जहां कुछ फैन्स ने इसकी तारीफ की वहीं दूसरों ने इसे "लॉजिक से परे" बताकर इसकी आलोचना की.

Badass Ravikumar Box Office: धीरे-धीरे हल्का पड़ा हिमेश रेशमिया मसाला, तीसरे दिन जनता ने नहीं दिया भाव
Badass Ravi Kumar Box Office Collection
नई दिल्ली:

Badass Ravikumar box office collection day 3: हिमेश रेशमिया की चर्चित फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और पहले दिन जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा 'लवयापा' को पछाड़ दिया. हालांकि फिल्म की स्पीड धीमी पड़ गई है क्योंकि दर्शकों को अब थियेटर तक लाना मुश्किल हो रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक अपने पहले दिन 'बैडएस रविकुमार' ने ₹2.75 करोड़ की कमाई की जबकि 'लवयापा' ₹1.15 करोड़ ही कमा पाई. दूसरे दिन फिल्म ने ₹2 करोड़ और कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म केवल ₹1.17 करोड़ ही कमा पाई. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई ₹5.92 करोड़ हो गई.

रविवार को फिल्म को कुल 12.51% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. सुबह के शो में 5.22%, दोपहर के शो में 12.81% और शाम के शो में 18.41% की कमाई हुई. हालांकि गिरावट आई है लेकिन बैडएस रविकुमार अभी भी जुनैद और खुशी की लवयापा से आगे है जिसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹4.25 करोड़ की कमाई की.

रिलीज होने के बाद से हिमेश की फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. जहां कुछ फैन्स ने इसकी तारीफ की वहीं दूसरों ने इसे "लॉजिक से परे" बताकर इसकी आलोचना की. फिल्म को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है और हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने इसे प्रोड्यूस किया है.

हिमेश रेशमिया के अलावा फिल्म में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी सपोर्टिंग रोल में हैं. बैडएस रविकुमार - 2004 में रिलीज हुई द एक्सपोज की स्पिन-ऑफ - द एक्सपोज यूनिवर्स की दूसरी किस्त है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com