विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

स्वच्‍छ भारत अभियान को अब मिली 'बाहुबली' की शक्ति...

प्रभास ने अपने प्रसंशकों से अपने दिल की बात बयां करते हुए राष्ट्रव्यापी पहल की ओर अपने व्यक्तिगत झुकाव की घोषणा की.

स्वच्‍छ भारत अभियान को अब मिली 'बाहुबली' की शक्ति...
नई दिल्‍ली: सोमवार को पूरा देश राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती मनाने जा रहा है और पिछले 2 सालों से देश इसी दिन राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍तर स्‍वच्‍छ भारत अभियान भी मनाता है. ऐसे में अब सरकार के इस स्‍वच्‍छ भारत अभियान को खुद 'बाहुबली' का सपोर्ट मिला है. फिल्‍म 'बाहुबली' में अमरेंद्र बाहुबली बने नजर आए सुपरस्‍टार एक्‍टर प्रभास ने सोशल मीडिया पर स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़ी एक पोस्‍ट शेयर की है. प्रभास ने स्वच्छ भारत पहल पर अपने विचारों को उजागर करने के लिए फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार बाहुबली के महाकाय किरदार से अपने दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रभास ने अपने प्रसंशकों से अपने दिल की बात बयां करते हुए राष्ट्रव्यापी पहल की ओर अपने व्यक्तिगत झुकाव की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday:'बाहुबली' की शिवगामी देवी ने किया था अमिताभ और शाहरुख संग रोमांस

सोशल मीडिया मंच पर अपने विचार साझा करते हुए प्रभास ने लिखा है, "मेरे सभी प्रशंसक, जब हम इस महत्वपूर्ण दिन यानी महात्मा गांधी जी की जयंती के करीब पहुंच गए हैं, जो हमेशा स्वच्छता के लिए प्रयास करते थे, ऐसे में, मैं इस अवसर पर स्वच्छ भारत पहल के साथ भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के काम पर प्रकाश डालना चाहता हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूं.'

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' ने किया कुछ ऐसा कि क्‍लीन बोल्‍ड हो गईं बॉलीवुड की 'हसीना' श्रद्धा कपूर



यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की Netflix से हुई करोड़ों की ऐसी डील की सुन कर उड़ जाएंगे होश...

उन्होंने आगे लिखा, "मेरे देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखना सिर्फ नागरिक के तौर पर मेरा कर्तव्य नहीं है, बल्कि एक आदत भी है. वे सभी, जो मेरे जैसा ही महसूस करते हैं, हमे ऐसे ही एक स्वच्छ भारत के लिए अपनी पूरी कोशिश करते रहना चाहिए. हमारा देश निश्चित रूप से पहले से ही ज्यादा सुंदर होगा. जय हिंद!"
 
baahubali

भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली : द कॉन्क्लूजन' देने के बाद प्रभास को अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ तीन भाषाई एक्शन-पैक 'साहो' में देखा जाएगा.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन' फिल्‍म रिव्‍यू, शानदार फिल्‍म



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com