फरहान अख्तर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नाबालिग के साथ रेप केस में जोधपुर कोर्ट द्वारा आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें शेयर की जा रही है. आसाराम पर फैसला आने के बाद ट्वीटर पर भी कई तरह की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए अदालत द्वारा आसाराम पर सुनाए गए फैसले का सम्मान किया और फिर यूजर्स से अनुरोध किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीर को शेयर न करें. वह उन ट्रोलर्स और यूजर्स पर भी काफी भड़के, जो ऐसा कर रहे हैं.'
कठुआ मामला: 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म पर बोले फरहान अख्तर, अगर यह आतंक नहीं तो आप...
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो फिर आसाराम एक नाबालिग का बलात्कार करने वाला अपराधी है. और इस मामले में उसे दोषी करार पाया गया. अच्छा हुआ. लेकिन लोगों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीरों को शेयर करना बंद कर देना चाहिए. अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच शेयर करना कोई अपराध नहीं कहलाएगा. कृपया निष्पक्ष रहें और यह समझने की कोशिश करें कि हमारी तरह उन्हें भी पहले इस बारे में पता नहीं था.'
फरहान अख्तर ने पहली बार गाया तेलुगू सॉन्ग, महेश बाबू ने कुछ ऐसे किया THANKS
आपको बता दें कि फरहान अख्तर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं. इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की मर्यादा को देखते हुए यह ट्वीट किया. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फरहान ने बिल्कुल सही बात कही और हमें इस बात को समझना चाहिए.
VIDEO: हिट फिल्म के लिए लोकेशन नहीं, कहानी अच्छी होनी चाहिए : फरहान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
कठुआ मामला: 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म पर बोले फरहान अख्तर, अगर यह आतंक नहीं तो आप...
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो फिर आसाराम एक नाबालिग का बलात्कार करने वाला अपराधी है. और इस मामले में उसे दोषी करार पाया गया. अच्छा हुआ. लेकिन लोगों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीरों को शेयर करना बंद कर देना चाहिए. अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच शेयर करना कोई अपराध नहीं कहलाएगा. कृपया निष्पक्ष रहें और यह समझने की कोशिश करें कि हमारी तरह उन्हें भी पहले इस बारे में पता नहीं था.'
So, Asaram is a child rapist. And he has been found guilty. Good.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 25, 2018
But can people please stop sharing images of him with PM Modi. Patronising him before he was exposed to be a pervert is no crime.
Let’s be fair and give him the benefit of doubt that he, like us, did not know.
फरहान अख्तर ने पहली बार गाया तेलुगू सॉन्ग, महेश बाबू ने कुछ ऐसे किया THANKS
Totally in agreement with you! Wish people in Bollywood and tv @SethShruti @ReallySwara @sagarikaghose could have been more logical and more focused about the problem for women in the country than just politicizing the issue over a poor child and.
— Satyam Parikh (@SatyamParikh) April 25, 2018
Yeah sure, not like he is the Prime minister, he is just one of us
— Prabha Raj (@deepsealioness) April 25, 2018
आपको बता दें कि फरहान अख्तर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं. इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की मर्यादा को देखते हुए यह ट्वीट किया. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फरहान ने बिल्कुल सही बात कही और हमें इस बात को समझना चाहिए.
VIDEO: हिट फिल्म के लिए लोकेशन नहीं, कहानी अच्छी होनी चाहिए : फरहान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं