विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

Animal Box Office Collection Day 21: डंकी की आंधी में रणबीर कपूर की एनिमल ने कमाए इतने करोड़, देखें 21 दिनों में कलेक्शन

Animal Box Office Collection Day 21: शाहरुख खान की डंकी के कलेक्शन के बीच एनिमल ने 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है. हम आपको बताते हैं.

Animal Box Office Collection Day 21: डंकी की आंधी में रणबीर कपूर की एनिमल ने कमाए इतने करोड़, देखें 21 दिनों में कलेक्शन
Animal Box Office Collection Day 21 एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21
नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 21: 1 दिसंबर को विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ रिलीज हुई रणबीर कपूर की एनिमल को 21 दिन बीत गए हैं, जिसके बाद अब शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा बीते कई दिनों से हो रही थी. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म की कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा था. वहीं अब 22 दिसंबर को प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार भी रिलीज हो गई है. इसी बीच रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल ने 21 दिनों में कितनी कमाई (Animal Ka Box Office Collection Day 21) की है आइए आपको बताते हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 21वें दिन यानी गुरुवार को केवल 2.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि अब तक की सबसे कम कमाई है. वहीं इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 531.34 करोड़ हो पाया है. जबकि वर्ल्डवाइड 859 करोड़ पार हो एनिमल की कमाई हई है और इंडिया ग्रॉस 630.35 करोड़ पहुंच गया है. 

एनिमल के 20 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़, 19वें दिन 5.5 करोड़ और 20वें दिन 5.15 करोड़ की कमाई एनिमल ने 150 करोड़ के बजट में अब तक हासिल कर ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com