Amrish Puri Bithday: पहले स्क्रीन टेस्ट में हो गए थे फेल, 40 साल की उम्र में परवान चढ़ा एक्टिंग करियर

Amrish Puri Birthday Special: अमरीश पुरी की आज 88वीं जयंती है. बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था. अमरीश पुरी चार भाई बहन थे.

Amrish Puri Bithday: पहले स्क्रीन टेस्ट में हो गए थे फेल, 40 साल की उम्र में परवान चढ़ा एक्टिंग करियर

Amrish Puri Birthday Special: अमरीश पुरी की आज है 88वीं जयंती

खास बातें

  • पंजाब में हुआ था अमरीश पुरी का जन्म
  • 400 फिल्मों में किया था काम
  • हॉलीवुड में भी की है फिल्म
नई दिल्‍ली:

अमरीश पुरी (Amrish Puri) की आज 88वीं जयंती है. बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था. अमरीश पुरी चार भाई बहन थे. उनके बड़े भाई मदन पुरी और चमन पुरी दोनों फिल्म कलाकार थे. अमरीश पुरी (Amrish Puri Birthday) 'मिस्टर इंडिया' के मोगैंबो (Mogambo) के किरदार से ऐसे फेमस हुए कि ये किरदार अनोखा बन गया. अमरीश पुरी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके हैं और स्टीवन स्पिलबर्ग तक उनकी एक्टिंग के कायल थे. अमरीश पुरी जब स्क्रीन पर आते थे तो वह दिल में दहशत पैदा करने से लेकर आंखों को नम करने तक का हुनर जानते थे. आइए जानते हैं अमरीश पुरी (Amrish Puri) के बारे में जानें 10 खास बातेंः

1. बॉलीवुड के खलनायक अमरीश पुरी एक्टर-सिंगर के.एल. सहगल के कजिन थे.

2. अमरीश पुरी अपने पहले स्क्रीन टेस्ट में असफल रहे थे. उन्हें एम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन मिनिस्ट्री ऑफ लेबर ऐंड एंप्लॉयमेंट में नौकरी करनी पड़ी थी.

3. अमरीश पुरी ने नौकरी के साथ ही पृथ्वी थिएटर में काम करना शुरू कर दिया. उन्हें 1979 में संगीत नाटक एकेडमी के पुरस्कार से भी नवाजा गया.

4. अमरीश पुरी का फिल्मी करियर 40 साल की उम्र में परवान चढ़ सका था.

5. अमरीश पुरी 1980 की फिल्म 'हम पांच' से पहचान मिली जिसमें उन्हें विलेन का रोल निभाया था. 

6. अमरीश पुरी 1982 में सुभाष घई की 'विधाता' में विलेन बने और इस किरदार को काफी पसंद भी किया गया.

7. अमरीश पुरी ने 400 फिल्मों में काम किया था.

8. अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने हॉलीवुड की फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता है. वे रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी (1982)' में भी काम कर चुके हैं.

9. अमरीश पुरी स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म 'इंडियाना जोन्स ऐंड द टेंपल डूब' में भी नजर आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10. अमरीश पुरी (Amrish Puri) का 12 जनवरी 2005 में कैंसर की वजह से निधन हो गया.