
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कितने बड़े फैन हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम जब भी मैच जीतती है या फिर कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने खास अंदाज में उसकी प्रशंसा जरुर करते हैं. भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में जीत के मुहाने पर खड़ी है. ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिर अपने खास अंदाज में टीम इंडिया (Team India) की तारीफ की और ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर खबर ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने विराट की टीम का तारीफ में कहा, “वेल डन विराट और टीम इंडिया. ठोक दिया कंगारू को... बुमराह तूने तो गुमराह कर दिया इन ऑस्ट्रेलियाई को...और यार कंगारू तू न पंगा मत लिया कर भारत से. जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली, यही हश्र होगा.”
बॉलीवुड एक्टर कादर खान अस्पताल में भर्ती, अमिताभ बच्चन ने लिखी इमोशनल पोस्ट
T 3041 - AAAHAHAAAAAAAA !!!! Well done Virat and team India .. ठोक दिया कंगारू को .. Bumrah तूने तो गुमराह कर दिया इन Aussies को .. और यार Kangaroo, तू न , पंगा मत लिया कर भारत से । जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली , यही हषर होगा !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की है. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं. अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन विश्व कप में भी कई बार भारतीय टीम को समर्थन करते नजर आ चुके हैं.
ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और ऐश्वर्या ने यूं मेहमानों की खिलाई दावत, VIDEO VIRAL

VIDEO: 'जलसा' के बाहर अपने प्रशंसकों के सामने झूमते नजर आए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर फैंस का रिएक्शन भी आ रहा है. फैंस अमिताभ के इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं