विज्ञापन

अमिताभ बच्चन के साथ काम कर तबाह हुआ इस एक्टर का करियर, 23 की उम्र में हाथ से निकली 10 फिल्में, 6 साल तक रहा बेरोजगार

ये 23 साल का एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहा था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि इसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई और अचानक 10 फिल्में हाथ से निकलीं. इतना ही नहीं 6 साल तक कोई काम भी नहीं मिला.

अमिताभ बच्चन के साथ काम कर तबाह हुआ इस एक्टर का करियर, 23 की उम्र में हाथ से निकली 10 फिल्में, 6 साल तक रहा बेरोजगार
amitabh bachchan movie: बिग बी के साथ काम करना पड़ा था महंगा
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है, लेकिन एक ऐसा भी एक्टर है जिसके लिए बिग बी के साथ फिल्म करना करियर के लिए बहुत बड़ी गलती ही साबित हो गया. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर की. इनका करियर 1982 में फिल्म कुली के सेट पर हुई एक दुर्घटना के बाद पूरी तरह बदल गया. इस हादसे ने ना सिर्फ पुनीत के फिल्मी सफर पर असर डाला, बल्कि उन्हें छह साल तक बेरोजगार तक कर दिया. 1982 में कुली के सेट पर एक एक्शन सीन के दौरान पुनीत को अमिताभ को मुक्का मारना था. सीन के दौरान गलत टाइमिंग के चलते ये मुक्का असल में हिट कर गिया.

मुक्का पड़ते ही बिग बी एक टेबल पर गिरे और उन्हें गंभीर चोट लगी. इस घटना के बाद अमिताभ की हालत इतनी नाजुक हो गई कि उन्हें आपातकालीन सर्जरी से गुजरना पड़ा. देश भर में उनके लिए दुआएं मांगी गईं. इस हादसे का सबसे बड़ा खामियाजा पुनीत इस्सर को भुगतना पड़ा.

पुनीत ने डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस घटना के बाद उन्हें छह साल तक कोई काम नहीं मिला था. लोग उन्हें 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर मानकर डरने लगे और उनके बारे में गलत धारणाएं बनाई गईं. अचानक उनसे 10 फिल्में छीन ली गईं. पुनीत ने कहा, 'मैं उस समय लीड विलेन के तौर पर साइन किया गया था लेकिन एक सेकंड में सब बदल गया. लोग भूल गए कि मैं एक्टर्स स्टूडियो से गोल्ड मेडलिस्ट और ट्रेन्ड कलाकार था.' उस वक्त पुनीत की उम्र 23 साल थी.

पुनीत इस्सर को बाद में छोटे पर्दे पर महाभारत में दुर्योधन के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई. पुनीत ने सलमान खान के साथ 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर' का डायरेक्शन भी किया. हालांकि इस हादसे के बाद पुनीत इस्सर ने अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा कभी काम नहीं किया. पुनीत इस्सर बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com