विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

न्यू यॉर्क सिटी के मेयर पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का रंग, अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर किया सिग्नेचर स्टेप

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन इंडिया को प्राउड फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. आज अभिनेता ने न्यूयॉर्क में सबसे बड़ी वार्षिक भारतीय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है

न्यू यॉर्क सिटी के मेयर पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का रंग, अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर किया सिग्नेचर स्टेप
अल्लू अर्जुन की फोटोज हुईं वायरल
नई दिल्ली:

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन इंडिया को प्राउड फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. आज अभिनेता ने न्यूयॉर्क में सबसे बड़ी वार्षिक भारतीय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. हाल ही में भारत ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है, ऐसे में अल्लू अर्जुन को परेड में ग्रैंड मार्शल के प्रतिष्ठित खिताब के साथ एक्नॉलेज किया गया, जिसे टाइम्स स्क्वायर में LED स्क्रीन पर भी दिखाया गया. यह भारत के लिए गर्व की बात थी, क्योंकि एक भारतीय अभिनेता ने विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया था. जब उन्होंने इस मेगा परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो उनके फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर #GrandMarshalAlluArjunAtNYC के रूप में ट्रेंड करने लगे. यह परेड अल्लू अर्जुन के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई है.

हाल में अपने सोशल मीडिया अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो साझा करते हुए इस पल को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है. अभिनेता ने भारत की संस्कृति का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते हुए तिरंगे के रूमाल के साथ एक सफेद जोधपुरी कैरी किया हुआ था. उन्होंने आगे एक थैंक्यू नोट लिखते हुए कहा- "धन्यवाद. NYC में भारतीय दिवस परेड में ग्रैंड मार्शल होना मेरे लिए सम्मान की बात थी". उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जहां उन्हें न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स से सर्टिफिकेट ऑफ रिक्गनिशन से सम्मानित किया जा रहा है. इन तस्वीरों में एरिक एडम्स के साथ अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी करते दिखे.

ईन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "न्यूयॉर्क शहर के मेयर से मिलकर खुशी हुई. वेरी स्पोर्टिव जेंटलमैन. सम्मान के लिए धन्यवाद श्री एरिक एडम्स. थगेडे ले! @ericadamsfornyc @nycmayorsoffice". इसके अलावा, अभिनेता का देश के प्रति प्यार और सम्मान तब देखा गया, जब उन्होंने परेड के दौरान लोगों को यह कहते हुए संबोधित किया कि, "ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं". परेड में लगभग 5 लाख प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हुई थी. वे अल्लू अर्जुन को चियर करने के लिए जोर से चिल्ला रहे थे. पूरी परेड अपने आप में एक नजारा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com