विज्ञापन

रणबीर नहीं, इस शख्स पर जान छिड़कती हैं आलिया, रोते हुए बोलीं- देखते ही मेरे शरीर का रोम-रोम कांपने लगता है...

आलिया भट्ट उम्र में बहन शाहीन से छोटी हैं और दोनों की बॉन्डिंग बहनों के लिए एक मिसाल है.

रणबीर नहीं, इस शख्स पर जान छिड़कती हैं आलिया, रोते हुए बोलीं- देखते ही मेरे शरीर का रोम-रोम कांपने लगता है...
बहन शाहीन को बेहद प्यार करती हैं आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जो अपने भाई और बहन से जबरदस्त बॉन्डिंग रखते हैं. कई स्टार्स तो अपने छोटे और बड़े भाई-बहन संग पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. अब तो सोशल मीडिया का जमाना है और स्टार्स अपने घर में क्या-क्या कर रहे हैं, यह सब आसानी से देखने को मिल जाता है. बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट की बॉन्डिंग की तो, यह पर्दे पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया नजर आती हैं. आलिया पर्दे की स्टार हैं तो शाहीन अपनी बहन आलिया की स्टार हैं. आलिया अपनी बड़ी दीदी को जान से भी ज्यादा प्यार करती हैं. इस वीडियो में आलिया ने बताया है कि वह  उनके लिए क्या मायने रखती हैं.
 

शाहीन-आलिया की जोड़ी
आलिया और शाहीन की जोड़ी बहन की कम और दोस्त की ज्यादा है. दोनों अपने पर्सनल स्पेस को खुलकर शेयर करती हैं और एक-दूजे के दर्द को समझती हैं. आलिया-शाहीन कभी साथ में वर्कआउट करती दिखती हैं, तो कभी आउटिंग पर साथ में नजर आती हैं. आलिया-शाहीन साथ में बिताए अपने एक-एक मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि उनकी बहन उनके लिए क्या है और जब वह अपनी बहन को देखती हैं और उनके तन-मन में क्या-क्या होता है.

आलिया-शाहीन के बीच है बेशुमार प्यार
आलिया ने बताया, 'जब भी मैं अपनी बहन को देखती हैं, तो मेरे शरीर का एक-एक अंग कांपने लगता है या कहे कि अंदर से एक प्यार जागता है, मैं उसे बहुत प्यार करती हूं, मैं इसलिए प्यार नहीं करती, क्योंकि यह मेरी बहन, बल्कि यह एक खूबसूरत इंसान है, यह बहुत प्यारी है, फन लविंग है और मैंने इसके साथ अपनी जिंदगी जी है'. बता दें, शाहीन उम्र में आलिया से चार साल बड़ी हैं. आलिया अभी 32 साल की हैं, लेकिन शाहीन की अभी शादी नहीं हुई है. हां, हाल ही में शाहीन ने ईशान मेहरा संग अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया था.

क्या करती हैं आलिया की बहन?
शाहीन एक फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं. वह अपनी बहन आलिया भट्ट संग फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एटरनल सनशाइन की सह-मालकिन हैं. इस फिल्म प्रोडक्शन के जरिए आलिया की फिल्म जिगरा रिलीज हुई थी. वहीं, शाहीन एक लेखिका भी हैं और उन्होंने आई हेव नेवर बीन (यून) हैप्पीयर नामक किताब भी लिखी हैं. शाहीन सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और यहां उनको 4 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटी बहन आलिया संग कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com