अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लोकसभा चुनाव 2019 (Elections 2019) में वोट नहीं देने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. फिर जब अक्षय कुमार से इस बारे मे पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से कन्नी काट ली थी. हालांकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी सिटीजनशिप को लेकर खुलासा कर दिया है और न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया है कि उनके पास कैनेडियन पासपोर्ट है और वे पिछले सात साल से कनाडा नहीं गए हैं.
Akshay Kumar: Really don't understand unwarranted interest&negativity about my citizenship.I have never hidden or denied that I hold a Canadian passport. It is also equally true that I have not visited Canada in the last seven years. I work in India, and pay all my taxes in India pic.twitter.com/n1HqAsm1EL
— ANI (@ANI) May 3, 2019
गुजरात दंगों पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने वोटरों को किया खबरदार, बोले- इनके बहकावे में न आएं...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा है, 'मेरी नागरिकता और को लेकर बेवजह कि दिलचस्पी और नकारात्मकता को मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं. मैंने कभी इस बात से न तो इनकार किया और न ही छिपाया कि मेरे कैनेडियन पासपोर्ट है. लेकिन यह भी सच है कि पिछले सात साल से मैं कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं, और अपने सारे टैक्स यहीं देता हूं.' इस तरह अक्षय कुमार ने उन विवादों को शांत करने की कोशिश की है जो उनकी नागरिकता को लेकर पैदा हुआ है.
Akshay Kumar: While all these years, I have never needed to prove my love for India to anyone, I find it disappointing that my citizenship issue is constantly dragged into needless controversy, a matter that is personal, legal, non-political, and of no consequence to others. https://t.co/gGozmXd09Y
— ANI (@ANI) May 3, 2019
सलमान खान का प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिर दिखा गुस्सा, इंटरव्यू में कह गए ये बात- देखें Video
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आगे कहा, 'इन वर्षों में, मुझे किसी को भारत के प्रति अपने प्यार को सिद्ध करने की जरूरत नहीं पड़ी. मुझे इस बात का दुख है कि मेरी नागरिकता पर बेवजह में विवाद पैदा किया जा रहा है. यह पूरी तरह से निजी मामला है. कानूनी मामला है. गैर-राजनैतिक है और इससे किसी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.' अक्षय कुमार ने इस तरह से अपने खिलाफ आलोचना करने वालों का मुंह बंद करने की कोशिश की है. कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक गैर-राजनैतिक इंटरव्यू भी किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं