विज्ञापन

इस फिल्म के बाद संजय दत्त से गुस्सा हो गए थे अक्षय कुमार, फिर 15 साल बाद संजू बाबा से ऐसे लिया बदला

नए और जूनियर सितारे हमेशा ये शिकायत करते हैं कि सीनियर सितारे ने उनके सीन कटवा दिए. ये हिंदी फिल्मों की आम शिकायत रही है. खुद अक्षय कुमार और संजय दत्त भी इस का शिकार हो चुके हैं.

इस फिल्म के बाद संजय दत्त से गुस्सा हो गए थे अक्षय कुमार, फिर 15 साल बाद संजू बाबा से ऐसे लिया बदला
इस फिल्म के बाद संजय दत्त से गुस्सा हो गए अक्षय कुमार,फिर ऐसे लिया बदला
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री सी जुड़ी एक खबर आपने अक्सर सुनी होगी. नए और जूनियर सितारे हमेशा ये शिकायत करते हैं कि सीनियर सितारे ने उनके सीन कटवा दिए. ये हिंदी फिल्मों की आम शिकायत रही है. खुद अक्षय कुमार और संजय दत्त भी इसका शिकार हो चुके हैं. लेकिन अक्षय कुमार को इस बात का बदला लेने का भी मौका मिला. उन्हें पूरे 15 साल इसके लिए इंतजार करना पड़ा. लेकिन 15 साल में टेबल टर्न हो चुकी थी. अक्षय कुमार बड़े सितारे बन चुके थे. जिसके बाद अपने सीन कटवाने वाले एक्टर से उन्होंने बदला लेने में देर नहीं की. ये एक्टर थे संजय दत्त. 

किस मूवी में कटवाए थे सीन

ये वाकया जुड़ा है फिल्म अमानत से. जो साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अक्षय कुमार, कंचन, मुकेश खन्ना, गुलशन ग्रोवर, फरहीन जैसे सितारे भी शामिल थे. इस फिल्म के समय अक्षय कुमार संजय दत्त के मुकाबले न्यू कमर थे और जूनियर भी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय संजय दत्त ने कथित तौर पर अक्षय कुमार के कुछ सीन्स कटवा दिए थे. इस बात पर अक्षय कुमार ने संजय दत्त से नाराजगी भी जताई थी कि उन्होंने संजय दत्त के मुकाबले उनका रोल बहुत हल्का कर दिया. इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच में मनमुटाव भी रहा. 

पंद्रह साल बाद लिया बदला 

इस बात को कई साल बीते. अक्षय कुमार भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी बन गए. उनका नाम ऐसे स्टार्स में शामिल हो गया जिनका फिल्म से जुड़ना ही उसके हिट होने की गारंटी बन जाता था. ऐसे दौर में संजय दत्त और अक्षय कुमार को फिर एक फिल्म में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म थी ब्लू. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार और संजय दत्त के अलावा लारा दत्ता और कैटरीना कैफ भी थीं. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पुराना बदला पूरा किया और कथित तौर पर संजय दत्त के सीन्स कटवा दिए. हालांकि यह दोनों आज बहुत अच्छे दोस्त हैं और कई बार स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com