विज्ञापन

अजय देवगन की तरह दो बाइक पर सवार हुआ उनका ये हमशक्ल, स्टंट देख लोगों को लगा झटका बोले ये अमरीश पुरी ज्यादा लग रहा है

इंस्टाग्राम पर अजय देवगन का ऐसा लुक अलाइक वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को अमरीश पुरी याद आ रहे हैं. अब वीडियो देखकर खुद ही फैसला कीजिए कि इसे कितने नंबर दिए जाएं.

अजय देवगन की तरह दो बाइक पर सवार हुआ उनका ये हमशक्ल, स्टंट देख लोगों को लगा झटका बोले ये अमरीश पुरी ज्यादा लग रहा है
अजय देवगन के नए डुप्लिकेट ने मचाई खलबली
नई दिल्ली:

अजय देवगन की फिल्मों में उनकी एंट्री हमेशा ही बहुत खास रहती है. जो उनके फैन्स को अक्सर सरप्राइज भी करती है. कभी वो दो बाइक्स पर सवार होकर फिल्म में एंट्री लेते हैं तो कभी घोड़ों पर सवार नजर आते हैं. उनके फैन्स इस बात से भी वाकिफ होंगे कि सोशल मीडिया पर उनके लुक अलाइक्स भी कमी नहीं है. इस में से कुछ तो ऐसे हैं जो वाकई उनकी उम्दा नकल उतारते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो खुद को अजय देवगन समझ उनके स्टंट और स्टाइल कॉपी करते हैं. लेकिन मात खा जाते हैं. इंस्टाग्राम पर अजय देवगन का ऐसा ही एक लुक अलाइक वायरल हो रहा है. अब आप ही अंदाजा लगाइए कि वो परफेक्ट है या मात खा चुका है.

अजय देवगन जैसी एंट्री

इंस्टाग्राम पर हसलीम नंबर 1 नाम के शख्स ये वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो खुद दो बाइक्स पर सवार दिख रहा है. उस के हाथ में गिटार भी है. दोनों बाइक सवार धीरे धीरे बाइक को आगे बढ़ा रहा हैं और दोनों बाइक पर खड़ा शख्स अजय देवगन को कॉपी करने की पूरी कोशिश कर रहा है. इस वीडियो के लिए उसने अजय देवगन की डेब्यू मूवी फूल और कांटे का गाना चुना है. इस गाने में खुद अजय देवगन भी दो बाइक्स पर सवार हो कर ही आते हैं. इस वीडियो को वैसे तो 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अजय देवगन कम अमरीश पुरी ज्यादा लग रहा है. एक फैन ने लिखा कि थोड़ी स्पीड बढ़ा लो भई.

इस फिल्म का है गाना

ये गाना अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे का है. साल 1991 में आई ये मूवी एक एक्शन रोमांटिक मूवी थी. इसमें अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस मधु ने भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में थे. फिल्म को डायरेक्ट कुकु कोहली ने किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com